समिति प्रबंधकों का हड़ताल खत्म…14 नवंबर से होगी धान खरीदी

समिति प्रबंधकों का हड़ताल खत्म…14 नवंबर से होगी धान खरीदी

(रिपोर्ट- धनराज जैन)

बेलगांव/डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ) 12 नवंबर। 4 नवंबर से छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारियों का आंदोलन चल रही थी 10 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के उपस्थिति में में मंत्रि श्याम बिहारी जायसवाल माननीय अशोक बजाज खाद्य सचिव रिचा शर्मा सहकारिता सचिव सहकारिता कमिश्नर अपेक्स बैंक के अधिकारियों केसाथ बैठक हुई जिसमें सकारात्मक चर्चा हुई और आज 11 नवंबर एवं आज 12 नवंबर को खाद्य सचिव का लिखित आदेश मिलने के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया है।

सेवा नियम में वेतन वृद्धि दूसरा मांग में प्रबंधकिय अनुदान के लिए अंतर विभाग की कमेटी का गठन 28 फरवरी धान उठाव 28 फरवरी के बाद शेष धान में सुखद का प्रावधान का लिखित आदेश मिलने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए ।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने आंदोलन समाप्त कर दिया है सभी कर्मचारी साथी काम पर लौटेंगे। ईश्वर श्रीवास प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ सहकारी समिति धनराज जैन बेलगांव ।

Chhattisgarh