गुरुदेव का दुगङ ब्रदर्स में मंगल प्रवेश… मोतीलाल किसनलाल सहित पूरे दुगङ परिवार ने की अगवानी

गुरुदेव का दुगङ ब्रदर्स में मंगल प्रवेश… मोतीलाल किसनलाल सहित पूरे दुगङ परिवार ने की अगवानी

छातापीपरा-नेपाल (अमर छत्तीसगढ) 4 दिसम्बर। युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी सहयोगी मुनि रत्न कुमार जी ने आज लगभग 11 किलोमीटर का विहार करके एम. वी. दुगङ ग्रुप के दूगङ ब्रदर्स एण्ड संस प्रा. लि. कंपनी में पधारे । आज का प्रवास यहां पर हुआ।
नेपाल का प्रतिष्ठित औधोगिक दुगङ परिवार जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्म संघ का श्रद्धाशील, सेवाभावी और समर्पित परिवार है।
मुनि रमेश कुमार जी ठाणा-2 के काठमाण्डौ चातुर्मास में इस परिवार ने समर्पित भाव से संतों को और समाज को अपनी सेवायें दी। मोतीलाल, किसनलाल सहित पूरे दुगङ परिवार पर परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी का सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है। इस कंपनी के मैनेजर वेद प्रकाश शर्मा, कस्टम डिपार्टमेंट से जुडे सुभाष डागा, मुख्य लेखापाल सुरेन्द्र पारीख सहित कंपनी के सभी व्यक्तियों ने मुनिश्री का मुख्य प्रवेश द्वार पर भावभरा स्वागत किया।

आज हुलास स्टील इन्डस्ट्रीज से विहार करके ज्योति कुमार , अमित के रोहन बेगानी एवं बेगानी परिवार के विशेष निवेदन पर मुनि द्वय ने नंदन घी एण्ड ऑयल इन्डस्ट्रीज प्रा.लि. और के. बी. साम इन्डस्ट्रीज दोनों जगह पधारे। नंदन घी एण्ड ऑयल के जनरल मैनेजर उत्तम चन्द तारा देवी राखेचा, सी एफ ओ सुरेश महनोत नरेन्द्र शेखावत एवं के.बी.साम में डायरेक्टर अमित बेगानी, डायरेक्टर हर्ष बजाज, प्लांट इनचार्ज रणजीत सिंह आदि फैक्ट्री के सभी लोगों ने, बीरगंज के श्रावक श्राविकाओं युवकों ने मुनिद्वय के दर्शन किए। मुनि रमेश कुमार जी का संक्षिप्त प्रेरणादाई उद्बोधन भी हुआ।

आज के विहार में काठमाण्डौ से अणुविभा के सदस्य ज्योति कुमार बेगानी, अमित बेगानी, रोहन बेगानी, बीरगंज तेरापंथ सभाध्यक्ष दिलिप कोठारी, उपाध्यक्ष सुनील महनोत, मंत्री सुरेश महनोत, तेरापंथ युवक परिषद बीरगंज के अध्यक्ष लोकेश जम्मड, सहित अच्छी संख्या में भाई बहनों ने पैदल सेवा की व संतों के दर्शन-सेवा आदि का लाभ लिया।

Chhattisgarh