शीतल राज मसा खरोबा महाराष्ट्र की सीमा से आगे बिहार करते हुए बैतूल की ओर बढ़ रहे

शीतल राज मसा खरोबा महाराष्ट्र की सीमा से आगे बिहार करते हुए बैतूल की ओर बढ़ रहे

गोंदिया (अमर छत्तीसगढ) 10 दिसम्बर। शीतल राज मसा खरोबा महाराष्ट्र की सीमा से आगे बिहार करते हुए बढ़ रहे हैं उनके साथ राजू एवं विनोद नियमित रूप से चल रहे हैं । इनके साथ ही उनके साथ बालाघाट श्श्री संघ के सोहन बैद, प्रकाश बागरेचा, कमलेश वैद, अर्पित वैद, सरला पिचा भी साथ चले । मुनिश्री महाराष्ट्र के बाद शीघ्र ही मध्य प्रदेश की सीमा प्रवेश करेंगे ।

इंदौर के प्रवेश प्रकाश जैन ने अमर छत्तीसगढ़ को बताया कि शीतल मुनि श्री अभी बैतूल पहुंचने के लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है। उनको बैतूल आने में लगभग डेढ़ माह लगेगा । अभी वह आज महाराष्ट्र के खरोबा में है । वह वहां से निकलकर तुमसर भंडारा रामटेक होते आगे बढ़ेंगे ।

आज बालाघाट संघ से सोहन वैद्य, सुशील पींचा, रवींद्र कोठारी, प्रकाश बागरेचा, कमलेश वैद्य, अर्पित वैद्य, सरला पींचा आदि ने विहार सेवा का लाभ लिया ।

स्वार्थ त्याग की कठिन तपस्या, बिना खेद जो करते हैं।
ऐसे ज्ञानी साधु जगत के, दुःख समूह को हरते हैं।
आज के दर्शन वंदन एवं नमन कठोर साधक, पूज्य श्री शीतलराज जी म. सा. आज 10/12/2024 को ग्राम डोंगरगांव से तिरोड़ा की ओर प्रातः विहार किया।

ज्ञात हो कि वनों से आच्छादित, वन्य प्राणियों का विचरण क्षेत्र, मनोरम सुरम्य पहाड़ियां, प्राचीन खरोबा देव स्थान, इस क्षेत्र का विशेष आकर्षण है।
विहार मे जयपुर , सवाईमाधोपुर, बालाघाट आदि के श्रावक गण बहुत ही अहोभाव से विहार सेवा का लाभ ले रहे हैं ।

Chhattisgarh