राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 10 दिसम्बर/ शहर के लालबाग क्षेत्र में स्थित पवित्र झंडा साहेब मंदिर में आज 11 दिसंबर बुधवार गीता जयंती के पावन अवसर व मोक्षदा एकादशी के दिन श्रीमदभगवद गीता पर प्रवचन/ उद्बोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संत कंवर राम सेवा समिति-झंडा साहेब लालबाग गली नं०3 में धूमधाम से आयोजित गीता जयंती पर उद्बोधन कर्ता साध्वी श्रीमती मीता ठक्कर जी होंगी।
गायत्री परिवार की श्रीमती ठक्कर ने बताया कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत युद्ध के दौरान अपने श्रीमुख से उद्गारित गीता वाणी में स्पष्ट रुप से कहा है कि छंदों में में गायत्री छंद हूं। इस तरह देखा जाय तो भगवान श्री कृष्ण गायत्री मंत्र में स्वयं विराजमान हैं। इस तरह के गूढ़ बातें व गीता वाणी के रहस्यों को सारगर्भित ढंग से उद्बोधित करने वाली साध्वी श्रीमती ठक्कर को सुनने के लिए सिंधी समाज के लोगों सहित सत्य सनातन धर्म के लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहेगी।
गीता जयंती पर यह प्रबोधन कार्यक्रम आज बुधवार 11 दिसंबर की रात 8 बजे से आयोजित है। इसके पूर्व लालबाग में सायं 4 बजे गीता जयंती की धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए समाज के पृथ्वीराज पटियानी ने बताया कि आज शाम 4 बजे झंडा साहेब लालबाग से गीता जयंती पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा व श्रीमद गीता उद्बोधन के अवसर पर समाज के गुरुमुख सिंह वाधवानी, मंशाराम मोटवानी, सागर ललवानी, कमलेश वाधवानी, विजय पटियानी महेश मोटलानी आदि सहित सिन्धी समाज के बड़ी संख्या में नर – नारी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंन बताया की इस अवसर पर महाप्रसादी भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। समिति द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा व गीता उद्भोधन कार्यक्रम में लोगों अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है। l