फनेन्द्र जैन ने 126 वा, हर्ष 26, भव्या 05 रक्तदान किया

फनेन्द्र जैन ने 126 वा, हर्ष 26, भव्या 05 रक्तदान किया

डोंगरगांव(अमरछत्तीसगढ) 10 दिसम्बर। राष्ट्रीय मानवाधिकार व शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस को नमन करते हुए भोज कुमार साहू रेडियोग्राफर ने अपने सेवाकाल का 10 वर्ष पूर्ण किया इस अस्पताल परिसर में 10 फलदार पौधा आम और कटहल का पौधारोपण के साथ स्वयं रक्तदान करके अपने 09 मित्रों को रक्तदान करवाया।

भोज साहू पर्यावरण ने बताया कि इस तरह पहल करने का मुख्य उद्देश्य अपने प्रत्येक खुशी के मौके पर हमें पौधारोपण करके पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं साथ ही रक्तदान करके जरूरत मंदों को रक्त दे कर जीवन बचा सकते हैं ।

साथ इस पहल में भोज साहू 16 रक्तदान किया उनके साथ फार्मासिस्ट एकलव्य गजेन्द्र, अंकिता जैन, अजय जैन, ललित साहू,आशीष हुमने मनीष भूषण,मनोज परमार, फनेन्द्र जैन (126 रक्तदान) हर्ष जैन 26 वा रक्तदान, भव्या जैन 5 वा रक्तदान सहित 10 लोग ने रक्तदान किया।

उक्त पहल में खंड चिकित्सा अधिकारी डां रागिनी चंद्रे , नर्सिंग सिस्टर सुलोचना रामटेके फार्मासिस्ट विशाल खत्री,लैब टेक्नीशियन घनश्याम साहू, रोमन सिन्हा, किशोर साहू, दर्शन सहारे बसंत मालेकर जितेन्द्र साहू, शुभम् गुर्वे सहित अस्पताल कर्मचारी सहयोग किया।

Chhattisgarh