बालोद (अमर छत्तीसगढ) 17 दिसम्बर।
चतुर्थ राज्यस्तरीय सब जूनियर जूजित्सू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन बालोद में किया गया। जिसमें वसुंधरा जूजित्सु एकेडमी डोंगरगढ़ के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण पदक तीन रजत पदक 6 कांस्य पदक प्राप्त किए।
8 वर्ष से कम आयु वर्ग में 28 किलोग्राम से कम वजन समूह में आरवी रामटेके ने नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में 28 किलो से कम में आहान रामटेके ने नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 36 किलोग्राम से कम वजन समूह में शौर्य प्रताप सिंह चौहान ने नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में कांस्य पदक सुयश साहू ने नेवाजा में कांस्य पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 52 किलोग्राम से कम में देवांश अग्रवाल नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 14 वर्ष से कम बालिका 40 किलोग्राम से कम में अनुष्का चंदेल नेवाजा में रजत पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में कांस्य पदक हेमाश्री जघेल ने नेवाजा में कांस्य पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक 57 किलोग्राम से कम में काव्या साहू ने नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में रजत पदक 14 वर्ष से कम बालक में 36 किलोग्राम वो वजन समूह से कम में राणा विक्रम सिंह ने नेवाजा में स्वर्ण पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में स्वर्ण पदक 48 किलोग्राम से कम वजन समूह में श्रीकांत यादव ने नेवाजा में रजत पदक एवं फाइटिंग सिस्टम में कांस्य पदक प्राप्त किया एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक राणा अजय सिंह ने जानकारी दी ।
फरवरी एवं मार्च में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए विशेष तैयारी की जा रही है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाडियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त किया जा सके। इस उपलब्धि पर जिला संघ के अध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी, सचिव तरुण वरकड़े, कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम टेंभुरकर, बाबुराव जनवंधु , त्रिलोक जम्भूलकर, चंद्रहास साहू आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।