श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा…. देशभर के श्रद्धालु अट्ठम तप आराधना के साथ ही तीन दिवसीय परमात्म भक्ति के विविध अनुष्ठान से जुड़ेगें

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा…. देशभर के श्रद्धालु अट्ठम तप आराधना के साथ ही तीन दिवसीय परमात्म भक्ति के विविध अनुष्ठान से जुड़ेगें

नगपुरा(अमर छत्तीसगढ) 21 दिसम्बर।
श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में आयोजित तीन दिवसीय श्री पार्श्व प्रभु जन्म-दीक्षा कल्याणक महोत्सव (पोष दशमी मेला) में सान्निध्यता एवं मंगल निश्रा प्रदान करने गुरुभगवंतों का आज प्रातः तीर्थ पदार्पण हुआ ।

पूज्यपाद आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी म.सा.समुदायवर्ती पूज्य मुनिराज श्री जयपाल विजय जी म० सा०, सरल स्वभावी मुनि श्री प्रियदर्शी विजयजी म०सा०, ओजस्वी प्रखर वक्ता मुनि श्री तीर्थ प्रेम विजय म० सा० के साथ ही विदूषी साध्वीवर्या श्री राजरत्ना श्री जी म० सा० आदि 17 साध्वी वृंद की निश्रा में देशभर के श्रद्धालु अट्ठम तप आराधना के साथ ही तीन दिवसीय परमात्म भक्ति के विविध अनुष्ठान से जुड़ेगें।

आज पूज्यवरों के आगमन पर तीर्थ के ट्रस्टी मूलचंद जैन, पन्नालाल गोलछा, तेजस झवेरी मुम्बई, गौतम छाजेड़ मुम्बई के साथ ही जितेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय नगपुरा के विद्यार्थीयो ने अगुवानी की! नगपुरा पुलिस चौकी से वांजित्र एवं घोष वादन के साथ पूज्यवरों का सामैय्या किया गया। तीर्थ प्रवेश द्वार पर गहूली के साथ गुरु भगवतों का अभिनंदन किया गया।


विहार सेवा ग्रुप दुर्ग के कमलेश बैद, ऋषभ कोटड़िया, राकेश गोलछा, मान लोढा, गौरव गोलछा, उज्जवल पींईचा, अक्षत गोलछा, श्रेयांस बुरड, ईशान गोलछा, अभिलेश कटारिया, संतोष भिड़गीतिया, गुलाब लोढा, सम्यक बुरड़, राजेश कोचर, ताराचंद संचेती ने ऋषभ प्राइड दुर्ग से तीर्थ तक पूज्यवरों के विहार सेवा का लाभ लिया। तीर्थ प्रबंधन विहार सेवा ग्रुप दुर्ग का अनुमोदना सह अभिनंदन करता है।

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा में प्रतिवर्षानुसार श्री पार्श्व प्रभु जन्म-दीक्षा कल्याणक महोत्सव दि. 24, 25, 26 दिसम्बर 2024 को आयोजित है। तीर्थ के अध्यक्ष श्री गजराज पगारिया ने सकल जैन संघ को विनंती के साथ आमंत्रित करते हुए बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष में विख्यात तीर्थकर श्री पार्श्वनाथ प्रभु की साधना स्थली, तपोभूमि नगपुरा में श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ प्रभु की छत्र छाया में तीन दिवसीय उत्सव अंतर्गत अट्ठम तप की आराधना सह विविध महापूजन एवं अनुष्ठान का मांगलिक कार्यक्रम है जिसमें भाग लेने देश भर से श्रध्दालुओ का आगमन हो रहा है।

इस महोत्सव में निश्रा प्रदान करने प०पू० आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय धनपाल – हेमचंद्र – जयसुंदर सूरीश्वर जी म० सा० के विद्वान शिष्यवृंद प० पू० मुनि श्री जयपाल विजयजी म सा , मुनिश्री प्रियदर्शीविजयजी म सा, मुनि श्री तीर्थ प्रेम विजयजी म सा तथा प०पू० साध्वीवर्या श्री राजरत्ना श्री जी आदि 17 साध्वीवृंद आज प्रातः तीर्थ पधार गये हैं।

पूज्य गुरु भगवतों की निश्रा में दि० 23 दिसम्बर को अट्ठम तपस्वियों का अत्तर पारणा होगा।

पोष बदी नवमी दि० 24 दिसम्बर को प्रातः शिवनाथ नदी तट पर स्नात्र उत्सव की संरचना तत्पश्चात् शिवनाथ, महानदी, शत्रुंजय, गंगा, यमुना आदि 108 नदियों की जल का कलश यात्रा के पारम्परिक नृत्य मंडली के साथ जल तीर्थ लाया जावेगा, इसी जल से तीनों दिन तीर्थ संकुल में प्रतिष्ठित जिनबिम्बों का अभिषेक होगा। प्रातः 9.30 बजे पूज्यवरो का प्रवचन,दोपहर 12.36 से ट्रस्ट मंडल की सहभागिता से श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन तथा रात्रि में भक्ति भावना होगी।

दिनांक 25 दिसम्बर पोष बदी दशम को प्रातः जन्मकल्याणक वरघोडा, मेरुपर्वत प्रांगण पर स्नात्र महोत्सव, जन्माभिषेक विधान सम्पन्न होगा। सुबह 9:30 बजे से उपाश्रय प्रवचन सभागृह में पूज्यवरो की निश्रा में धर्म सभा का आयोजन,प्रवचन, जन्म-कल्याणक उत्सव , चौदह सपनों का अवतरण, श्रीपार्श्वजन्मवांचन का मांगलिक कार्यक्रम है। दोप 12-36 बजे से मुख्य लाभार्थी के साथ ही सामू‌हिक 54 सजोड़े के साथ भव्य श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन होगी।

इसी दिन संध्या 7.15 बजे से भव्य भक्ति संध्या, तत्पश्चात श्री कुमारपाल महाराजा के साथ स्वद्रव्य से जन्म कल्याणक महा आरती सम्पन्न होगा। इस दिन पूज्य उपाध्याय श्री महेन्द्र सागरजी म सा के शिष्य वृंद की निश्रा में दुर्ग से पैदल यात्रा संघ का आगमन होगा

दि.26 दिसम्बर पोष बद ग्यारस को प्रातः दीक्षा कल्याणक वरघोड़ा, तत्पश्चात धर्म सभा में श्री पार्श्व पारायण प्रवचन, अट्ठम तपस्वियों एवं लाभार्थी का बहुमान, दोप० 12:36 बजे से ट्रस्ट मंडल की सहभागिता से श्री पंच पार्श्व अनुष्ठान होगा। संध्या 7.15 बजे से भावना होगी।

दि. 27 दिसम्बर को प्रातः अट्ठम तपस्वियों का पारणा होगा।

महोत्सव का लाभ श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ प्रबंधन की आज्ञा से श्राविका निर्मलादेवी सरुपचंदजी कोठारी परिवार रायपुर द्वारा लिया गया है,दो दिवस का महापूजन ट्रस्ट मंडल द्वारा रखा गया है।
!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ में संस्कार
दिनांक 28 दिसम्बर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक बालिकाओं के लिए विशेष शिविर


*तीर्थ में प.पू साध्वी श्री राजरत्ना श्री जी म.सा- आदि साध्वी वृंद की निश्रा एवं मार्गदर्शन में दिनांक 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक संस्कार संवर्धक , सकारात्मक ऊर्जा अभिवृद्धि हेतु एक “” बालिका संस्कार शिविर “” आयोजित है।

Chhattisgarh