5 माह के कृशिव सुराना व 18 माह के अर्थव जैन सहित बच्चों ने भाग लिया

5 माह के कृशिव सुराना व 18 माह के अर्थव जैन सहित बच्चों ने भाग लिया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 22 दिसम्बर। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी की पावन प्रेरणा से श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सौ से ज्यादा बच्चों ने परमात्मा का स्नात्र महोत्सव मनाया । 5 माह के कृशिव सुराना व 18 माह के अर्थव जैन सहित सैकड़ों बच्चों ने श्री सीमंधर स्वामी के जन्मकल्याणक स्नात्र महोत्सव में भाग लिया ।

प्रातः से ही स्नात्र महोत्सव को लेकर माता पिता में अपूर्व उत्साह दिखा । कृशिव सुराना व अर्थव जैन की मम्मी स्वेजल सुराना व श्वेता जैन ने कहा कि बच्चों में बाल्यावस्था से ही सुसंस्कारों का बीजारोपण किया जाना जरूरी है । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि इस बच्चों को धर्म के मार्ग पर मोड़ना जरूरी है।

इसी उद्देश्य से गुरुदेव की प्रेरणा से प्रति रविवार बच्चों को स्नात्र पूजा , चंदन पूजा व पूजा विधि के सुत्रों का अध्ययन कराया जाता है । इस रविवार को बच्चों ने परमात्मा का स्नात्र महोत्सव मनाया । मेरु शिखर नवरावे हो सुरपति मेरु शिखर नवरावे , घड़ा 108 भरिने प्रभु जी ने नवहन करावे ओ सुरपति के पवित्र आत्म कल्याणकारी श्लोकों के साथ जब एक साथ सभी बच्चों ने श्री सीमंधर स्वामी जिन मंदिर में प्रभु प्रतिमा के सामने सामूहिक स्वर में पाठ किया तो मंदिर में अलौकिक दृश्य उपस्थित हो गया । ट्र

स्टी नीलेश गोलछा ने बताया कि आज 108 बच्चों को तीर्थंकर परमात्मा के जन्मकल्याणक की , तीर्थंकरों के जन्म से तीन ज्ञान व व अतिशय बलों की जानकारी देकर मेरुशिखर पर स्नात्र महोत्सव कराया गया । जिनप्रतिमा के 9 अंगों के पूजन की विधि की जानकारी देकर नवांगी पूजा कराई गई , जैन धर्म में ही भगवान की प्रतिमा में भक्तों द्वारा सीधे पूजन का विधान है । बच्चों को पुरस्कृत किया गया । पुरस्कार के लाभार्थी वर्तिका वर्द्धमान वैभव चोपड़ा हैं ।

चारों दादागुरुदेव के सम्मुख विधिपूर्वक गुरुवंदन की प्रक्रिया सिखाई गई , बच्चों ने दादागुरुदेव का विधिपूर्वक खमासमना देकर वन्दन किया । अंत में दादागुरुदेव इक्तिसा का पाठ किया गया ।

आगामी 30 दिसंबर को सोमवती अमावस्या पड़ रही है , इस अवसर पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा का विशेष महत्व है । पूजा चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में प्रातः 9 . 30 बजे से होगी ।

Chhattisgarh