राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर। रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ हॉकी लीग के महिला वर्ग के समापन समाहरोह मे महिला सशक्तिकरण का नया अयाम स्थापित किया जा रहा है। विगत तीन वर्षो से छत्तीसगढ़ हॉकी एवं राजनांदगाँव हॉकी के मार्गदर्शन मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे महिला वर्ग के समापन अवसर पर महिला सशक्तिकरण मंच के माध्यम से नारी शक्ति का उत्सव मनाया गया।
जिले की प्रथम नागरिक महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं समाज सेविका सुशीला देवी शर्मा, रुबीना अंजुम अल्वी, रेखा संतोष पाण्डेय, मधु बैद, डॉ सुगंध अनिमेष गाँधी, खेमिन यादव, श्वेता शर्मा, माया शर्मा, हेमलता श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी शबनम फ़िरोज़ अंसारी के विशिष्ट आतिथ्य मे विजेता एवं उपविजेता टीम को डॉ गणेश शंकर शर्मा ट्रॉफी, पुरुष्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुधा साहू को स्व सत्यदेव चौधरी के स्मृति मे सायकल समाजसेवी अशोक द्वारा प्रदत्त किया गया। इसी के साथ टूर्नामेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने के लिए अवार्ड विभिन्न अवार्ड अतिथियों के करकमलो से प्रदान किया गया जिसके तहत बेस्ट गोलकीपर नौरीन हयात अंसारी, बेस्ट डिफेंडर अंजलि एक्का, बेस्ट मिडफील्डर श्यामली राय, बेस्ट स्ट्राइकर अंजलि महातो,बेस्ट डिसिप्लिनड प्लेयर दामीनी कुशरो, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर दुबी रावत प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्रारक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित की जा रही छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में चौथे दिन चार मैच खेले गए।

बालिका वर्ग का फाइनल मैच भारतीय खेल प्राधिकरण विरुद्ध डी एच ए राजनांदगाँव के मध्य खेल गया, जिसमे भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम 3-2 से विजयी रही। भारतीय के प्राधिकरण की टीम की ओर से डूबी रावत ने 3 गोल एवं डी एच ए की ओर से दामीनी एवं गीतू मरकाम ने 1-1 गोल किया।

रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग मे हॉकी नर्सरी के खेल प्रेमी जनता के सम्मान मे प्रत्येक दिन एस ई सी एल बेस्ट दर्शक का अवार्ड भी प्रदान किया जा रहा है जिसके तहत टूर्नामेंट के तीसरे दिन यह अवार्ड हॉकी खेल प्रेमी दर्शक भूषण लाल देवांगन को प्रदान किया गया।