श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव संपन्न… श्री विनयकुशल, दीर्घ तपस्वी विराग मुनि जी आदि ठाणा 9 की पवन निश्रा में ….

श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव संपन्न… श्री विनयकुशल, दीर्घ तपस्वी विराग मुनि जी आदि ठाणा 9 की पवन निश्रा में ….

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) 27 दिसम्बर। श्री बकेला चिंतामणि पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पंडरिया में गुरु भगवंतों की निश्रा में धर्म आराधना पूजा पाथ से मनाया गया
प.पू.गणाधीश प्रवर श्री विनयकुशल मुनि जी म.सा.,दीर्घ तपस्वी प.पू.विराग मुनि.जी म.सा.आदि ठाणा 9 की पवन निश्रा में पूजा पाठ धर्म आराधना के साथ मनाया गया


पोष बदी दशमी, दिनांक 25/12/24 को प्रातः से पूजा पाठ,पंचकल्याणक पूजन पंडरिया कवर्धा नगर की जिनशासन सेवा में सक्रिय बेटी सुश्री पलक लोढ़ा द्वारा गुरु भगवंतों के सानिध्य में भक्ति भाव से कराया गया जिसमे सकल श्री संघ के सभी श्रावक श्राविकाओ ने लाभ लिया


दोपहर में प्रभु परमात्मा के साथ गुरु भगवंतो के सानिध्य में सकल श्री संघ के साथ समस्त भारत वर्ष से पधारे धर्म प्रेमी श्रावकों के साथ निकाली गयी जो नगर भ्रमण करते हुए जिनमंदिर पहुंची
रात्रि में विशेष रूप से भक्ति के लिए गुरु भक्त श्री संभव लुनिया खैरागढ़ ने भक्ति भाव के साथ लोगो को प्रभु पार्श्वनाथ दादा की भक्ति से लोगो को भाव भक्ति से जोड़ा,जिसमे सभी ने नाचते गाते भक्ति की


भक्ति कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि वीर पिता राजेश बुरड रायपुर,अध्यक्षता- मनोज बैद,अध्यक्ष सकल जैन श्री संघ राजनंदगांव, विशिष्ट अतिथि दीपचंद कोटडिया रायपुर, कांतिलाल लोढ़ा मुंगेली, अजय टाटिया कवर्धा, राजू पारख, भीखमचंद लोढ़ा, हुकुमचंद लोढ़ा, यशवंत राज बंगानी, रावलमल लोढ़ा, सुधीर डाकलिया उपस्थित रहे
जन्म कल्याणक महोत्सव पर विशेष रूप से अट्ठम तप की आराधना की गई


सम्पूर्ण कार्यक्रम में विशेष आकर्षण पंडरिया नगर की बहन बेटिया थी जिन्होंने श्री संघ के आमंत्रण पर जन्म कल्याणक महोत्सव में भाग लेने दूर दूर से पधारीं थी सकल श्री संघ की ओर से सभी बहन बेटियों का अभिनंदन अनुमोदना करते हुए स्वागत किया गया
रात्रि में चौदह स्वप्नो का चढ़ावा में सभी में ने लाभ लिया विशेष महा आरती का लाभ दीपचंद कोटड़िया रायपुर वालो ने लिया


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष हरीश जैन, उपाध्यक्ष यशवंतराज जैन, भीखमचंद जैन, सचिव शिखर जैन, सह सचिव अशोक लोढ़ा, कोषाध्यक्ष महेन्द्र डाकलिया के साथ सदस्यगण-संतोष जैन, ललित जैन, सुरेश जैन, दीपक जैन, सिद्धार्थ ढेलड़िया के अलावा महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी, ममता बंगानी, लीला देवी लोढ़ा, कांता देवी लोढ़ा, ममता लोढ़ा, ज्योति लोढ़ा के अलावा अंगी, गवली में विशेष रूप से गोल्डी लोढ़ा, नेहा बंगानी, सौम्या लोढ़ा का विशेष योगदान रहा


सभी कार्यक्रम में सहयोगियों में विजय लोढ़ा, टीकमचंद जैन, विजय बंगानी, विकास लोढ़ा,अंगूर जैन, कोमल जैन, वैभव लोढ़ा, प्रणय जैन, श्रेयांस लोढ़ा, श्रेयांस बोथरा, पीयूष जैन, अमित लोढ़ा, विवेक जैन, नितेश जैन, अजय बंगानी, सम्यक जैन, समकित लोढ़ा, अमय जैन के साथ सकल श्री संघ के साथ जैन युवा मंच, विहार सेवा ग्रुप, महिला मण्डल के सभी सदस्यों का योगदान रहा सभी सहयोगियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित हरीश जैन अध्यक्ष श्री खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट द्वारा किया गया

Chhattisgarh