पंडरिया(अमर छत्तीसगढ) 28 दिसम्बर। विधायक श्रीमती भावना बोहरा जैन मंदिर में गुरु भगवंतों के दर्शन वंदन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए आशीर्वाद ली, पूज्य श्री विनय कुशल मुनि जी म सा, पूज्य श्री विराग मुनि महाराज साहेब ने विधायक को निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा के प्रेरित किया ।

जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन द्वारा गुरु भगवंतों को जानकारी दी गई की श्रीमती भावना बोहरा द्वारा क्षेत्र में कोरोना काल से स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा कार्य करके लोगो की सेवा की उसके प्रतिफल स्वरूप लोगो ने उन्हें विधायक बनाया और उसके बाद लगातार सेवा कार्य कर रही है । क्षेत्र में विकास कार्य करा रही है
इसके पूर्व भीखमचंद विजय कुमार जैन की पुत्रवधू श्रीमती वीणा प्रणय जैन के CA बनने पर बधाई देने पहुँची, उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी

आज जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन, उपाध्यक्ष भीखम चंद जैन, सचिव शिखर जैन, दीपक जैन विजय जैन, जितेन्द्र जैन के अलावा महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी, लीला देवी, ममता जैन ने विधायक का सम्मान किया ।
