जिस चौराहे की पहचान है संविधान, उसे नशे का अड्डा बनाने पर तुला आबकारी – गुरभेज

जिस चौराहे की पहचान है संविधान, उसे नशे का अड्डा बनाने पर तुला आबकारी – गुरभेज

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 28 दिसम्बर। शहर के भीतर प्रीमियम वाइन शॉप शुरु करने की धूर्तता पर विभाग और सरकार अडि़ग है। युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा ने कहा कि, अंबेडकर चौक में शराब दुकान खोलने की तैयारियां की जा रही है जबकि इसका व्‍यापक विरोध हो रहा है।

जिस चौराहे में संविधान की प्रतिमूर्ति स्‍थापित है उसे नशे का अड्डा बनाने पर प्रशासन आमादा है। माखीजा ने कहा कि, कुछ सालों पहले शहर के भीतर शराब दुकान का विरोध करने वाली भाजपा आज कहां हैं और क्‍यूं उनके मुंह सिले हुए हैं।

युकां अध्‍यक्ष गुरभेज ने कहा कि, सरकार नशे के कारोबार में डूबी हुई है। सामाजिक सरोकार से किनारे करते हुए लगातार शराब बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ ही समय पहले चिखली में शराब दुकान खोली गई है। अब अंबेडकर चौक में भी प्रीमियम शॉप खोली जा रही है। जबकि पहले ही मोहारा और रेवाडीह में शराब दुकान संचालित हैं। गुरभेज ने कहा कि, शराब से हो रही कमाई से पूरा तंत्र और सत्‍ता अपनी जेबें भरने में जुटी हुई है।

उन्‍होंने अंबेडकर चौक में शुरु की जा रही प्रीमियम वाइन शॉप का विरोध करते हुए कहा कि, जहां यह दुकान खोली जा रही है उसके करीब ही अस्‍पताल हैं। यहां आसपास कई कोचिंग सेंटर हैं जहां बड़ी तादाद में बालिकाएं, युवक, युवतियां भी पढ़ने आते हैं। देर शाम तक कक्षाएं लगती हैं। इस माहौल में शराब दुकान का संचालन किया जाना किसी सूरत में उचित नहीं है।

यहां असामाजिक तत्‍वों का जमावड़ा होने से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। यही नहीं नाबालिगों के साथ अपराध से भी इंकार नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकर इस प्रीमियम शॉप के खुलने से शहर के इस हिस्‍से में आपराधिक मामले बढ़ेंगे और सामाजिक परिवेश पर गहरी चोट पहुंचेगी। युकां अध्‍यक्ष ने कहा कि, युवा कांग्रेस पूरी ताकत से इस शराब दुकान का विरोध करेगी।

Chhattisgarh