राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 28 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) छत्तीसगढ़ प्रांत के 57वें प्रांत अधिवेशन को लेकर आचार्य श्री विद्यासागर नगर में भूमि पूजन किया गया। यह अधिवेशन 3 से 5 जनवरी तक आयोजित होगा। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ प्रांत के 28 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
अधिवेशन के दौरान लघु छत्तीसगढ़ का दर्शन कराया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जो युवा शक्ति और समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेद राम देवांगन विभाग सहसंचालक विशेष अतिथि प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, नगर सहसंघचालक संजय सोनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक चंदना श्रीवास्तव, नगर मंत्री अक्षत श्रीवास्तव, कार्यक्रम प्रमुख अमन नामदेव, जिला संयोजक जीत प्रजापति आदि मौजूद रहें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57 वे प्रांत अधिवेशन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके लिए प्रदेश भर के विद्यार्थियों में उत्साह होता है।
जिसमें प्रदेश भर उत्साहित से छात्र प्रतिनिधि अपने-अपने जिले से आएंगे और अपने-अपने जिलों के कॉलेज यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे जिसमें शिक्षा जगत के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और राज्य सरकार केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा ।

जिसमें होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्रा है अपनी कला बिखेरेगै अधिवेशन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दिखाने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी कार्यक्रम के पहले दिन ध्वज लहराया जाएगा जो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शक्ति को दर्शाता है । अधिवेशन के अंतिम में विशाल शोभायात्रा निकल जाएगी ।