जैन लीजेंड्स चैंपियन लीग सात से

जैन लीजेंड्स चैंपियन लीग सात से

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 जनवरी। जैन समाज एवं संकल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली जैन लिजेंड्स चैंपियन लीग की शुरुआत कल सात जनवरी से होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में जैन समाज के 35 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच कराए जाएंगे। स्पर्धा में रोजाना छह मैच खेले जाएंगे, जिनकी शुरुआत शाम पांच बजे से होगी।

संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार बैद ने बताया कि राजनांदगांव में इस तरह के आयोजन की शुरुआत दो साल से की गई है, यह स्पर्धा का तीसरा वर्ष है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में समाज के 35 वर्ष से अधिक उम्र वाले खेल प्रेमियों को अपने खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।

बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि राजेश मूणत (समाज विभूति एवं विधायक रायपुर पश्चिम पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर छत्तीसगढ़ शासन), अध्यक्षता प्रकाश साँखला समाजसेवी दुर्ग ,विशिष्ट अतिथि मनोज बैद अध्यक्ष सकल जैन श्रीसंघ राजनांदगाँव, नरेश डाकलिया पूर्व महापौर, विशेष आमंत्रित अशोक झांझरी अध्यक्ष दिगंबर पंचायत, विनय डडढा अध्यक्ष तेरापंथ जैन संघ, ओम कांकरिया अध्यक्ष वर्धमान स्थानकवासी की गरिमामय उपस्थिति में मैच होगा l

प्रतियोगिता में कुल बारह टीमें भाग ले रही है, आयोजन जैन बगीचा सदर बाज़ार में होगा।

Chhattisgarh