डॉ विकास अग्रवाल बने निमा के जनरल सेक्रेटरी

डॉ विकास अग्रवाल बने निमा के जनरल सेक्रेटरी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 जनवरी। विगत दिनों सम्पन्न हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के निर्वाचन में डॉ विकास अग्रवाल निर्विरोध जनरल सेक्रेटरी चुने गए। डॉ विकास अग्रवाल वर्तमान में राजनांदगांव जिले के निमा असोसिएशन के सक्रिय सदस्य भी हैं ।


चुनाव पूर्व निमा राजनांदगांव के अध्यक्ष डॉ प्रमोद राउत ने  डॉ विकास अग्रवाल का नाम प्रदेश कमेटी को प्रदेश प्रतिनिधि के तौर पर भेजा और चुनाव में प्रदेश स्तर पर उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
विदित हो कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ आर के भुवाल, उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ विमल साहू के साथ ही केंद्रीय प्रतिनिधि के रूप में डॉ आर के भुवाल, डॉ रविन्द्र गुप्ता एवं डॉ विकास अग्रवाल को चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ विकास अग्रवाल अपने चिकित्सकीय जीवन में संवेदनशील एवं सर्व सुलभ हैं व विभिन्न निःशुल्क शिविरों तथा समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से अपनी सेवाएं गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुँचाते रहे हैं।


डॉ विकास अग्रवाल के प्रदेश असोसिएशन में महासचिव पद पर निर्वाचित होने पर निमा असोसिएशन राजनांदगांव के अध्यक्ष डॉ प्रमोद राउत एवं समस्त सदस्यों, अंजोर फाउंडेशन के अध्यक्ष हरप्रीत छाबड़ा, डॉ उमेश गांधी, शहजान पाशा, पुरणेंद्र चंद्राकर बाल आश्रम, अरविंद छाबड़ा जिला तीरंदाजी संघ, डॉ हर्ष सहगल देहरादून, डॉ संजय गोयल, कोच राहुल साहू, अजयेंद्र तांडेकर आदि ने बधाई दी है।

Chhattisgarh