अंबिकापुर- रायपुर- बिलासपुर हवाई सेवा हुई ठप, फ्लाईबिग को नहीं मिल रहे यात्री, उड़ाने बंद

अंबिकापुर- रायपुर- बिलासपुर हवाई सेवा हुई ठप, फ्लाईबिग को नहीं मिल रहे यात्री, उड़ाने बंद

अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर- रायपुर- बिलासपुर हवाई सेवा 2 महीने में ठप हो गई है। फ्लाईबिग को यात्री नहीं मिल रहे है। वहीं फ्लाइट का किराया 999 रुपये से 3999 तक पहुंच गया है और वेबसाइट भी डाउन है। 

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अंबिकापुर एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 19 दिसंबर से अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी। शुरुआत में रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर, बिलासपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर हवाई सेवा का बेस रेट 999 रुपए रखा गया था। टैक्स सहित यह राशि 1250 रुपए थी।

तब फ्लाइट का सफर करने के लिए यात्रियों की लाइन लगी थी। लेकिन बाद में बेस रेट बढ़ाकर 1999 रुपए से लेकर 3999 रुपए तक कर दिया गया। जिसके बाद लोगों के बीच हवाई सेवा का उत्साह ठंडा पड़ गया।

Chhattisgarh