सांसद संतोष पाण्डेय ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 8 की किरण साहू के लिया मांगा समर्थन..

सांसद संतोष पाण्डेय ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 8 की किरण साहू के लिया मांगा समर्थन..

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 22 फरवरी।

 पंचायत चुनाव के अंतिम दिन राजनांदगांव क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पाण्डेय जी भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 श्रीमती किरण साहू के प्रचार में गांव-गांव पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जिला पंचायत के प्रत्याशी के साथ लोगों से समर्थन व वोट मांगा साथ ही सांसद संतोष पांडे ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आमजन के लिए किए जा रहे कार्यों को उनके समक्ष रखा जैसे किसान सम्मन निधि लगातार किसानों को मिल रहे हैं।

उज्जवला गैस प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के समक्ष रखते हुए कहा जिस प्रकार से अपने मुझे मोदी जी के साथ काम करने का अवसर दिया है ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय जी के सरकार के साथ पंचायती राज के तहत काम करने का अवसर हमारे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 के प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू जी को भी मौका दें ताकि वह पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम के विकास में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ।

जिला पंचायत क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू को पतंग छाप में मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा जिस प्रकार डालडा घी के बाजार में आ जाने से असली घी पर असली शुद्धता देसी घी लिखना पड़ रहा है।

ठीक इस तरह कुछ लोगों के द्वारा यहां प्रचारित किया जा रहा है कि हम असली बीजेपी के कार्यकर्ता है इसीलिए आज मैं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू के समर्थन में आप सबसे किरण साहू के लिए आशीर्वाद व समर्थन मांगने के लिए आया हूं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती किरण साहू के लिए समर्थन एवं वोट मांग रहे हैं संतोष पाण्डेय जी ने कहा किसी के बहकावे में नहीं आना है ।

भारतीय जनता पार्टी के सोच एवं विकास के साथ आप सबको आगे बढ़ाना है ताकि आपके गांव और क्षेत्र का विकास हो सके निश्चित ही किरण साहू के विजय होने पर इस क्षेत्र का विकास होगाइस मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक शशिकांत द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण के कार्यकर्ता उपस्थित थे 

Chhattisgarh