सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम: जगदीश जज्ञासी बने महामंत्री

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम: जगदीश जज्ञासी बने महामंत्री

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) 2. नगर की समाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम बिलासपुर की मासिक बैठक रविवार को एक हॉटल में संपन्न हुई, बैठक में ग्रीष्मकालीन में समाज हित प्रशिक्षण कार्यक्रम करने हेतु चर्चा की गई। जिसे संस्था की अगली बैठक में निर्णय ले कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बीच संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी ने महामंत्री पद हेतु संस्था के वरिष्ठ जगदीश जज्ञासी के मनोनीत करने हेतु प्रस्ताव रखा।

जिसे सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया. इस अवसर पर डा. हेमंत कलवानी, नानक पंजवानी, डा. रमेश कलवानी, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव, लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदूजा, श्रीचंद दयालानी, रीवा रेलवानी ,जगदीश जग्यासी, दीपक शहानी ,राजकुमार संतवानी, भगवान दास, दशरथ लाल, राजकुमार मनसुखानी के अलावा संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित थे.

Chhattisgarh