राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 2 मार्च। आज जिला साहू संघ में बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वप्रथम जिला संघ के अध्यक्ष भागवत साहू सहित सभी पदाधिकारी ने मां कर्मा की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की गई। जिसमें विभिन्न विषयों को लेकर बैठक हुई। उक्त बैठक में चार विषयों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कर्मा जयंती 25 मार्च 2025 जिला साहू संघ में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया उक्त तिथि को किसी भी अन्य ग्राम परिक्षेत्र तहसील में कर्मा जयंती का आयोजन नहीं किया जाएगा उसी प्रकार तहसील परिक्षेत्र में कर्मा जयंती होने पर उक्त अन्य आयोजन नहीं किया जाएगा। मां भानेश्वरी जयंती 9 में मई को मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ग्राम परिक्षेत्र तहसील का सामाजिक चुनाव 15 अप्रैल से 30 में तक होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सामाजिक पदाधिकारी के विरुद्ध डोंगरगांव विधायक के द्वारा उसके चुनाव को प्रभावित करने का कार्य किया विधायक के उक्त के लिए कृत्य के लिए जिला साहू समाज द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही जिला साहू संघ के सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मोती साहू, भागवत साहू, शैलेंद्र कुमार साहू, नीलमणि साहू, नोबल साहू, नीरा साहू, भुनेस्वरी साहू, कुलेश्वर् साहू, अंजु साहू, ज्ञानचंद साहू, मिलाप साहू, चंदन साहू, माधव साहू, महेश साहू, गंभीर साहू, परदेशी राम साहू, चंद्रशेखर साहू, छबिल साहू, खिलेश्वर् साहू, कांति साहू, फभीत साहू, देवेंद्र कुमार साहू, कुलदीप साहू, लक्ष्मण साहू, देवेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, आशीष साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, जागेश्वर सा