राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़ ) 3 अप्रैल l छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मे डोंगरगढ़ में स्थित शक्तिपीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित नवरात्रि मेला में इस बार मंदिरों में 8429 मनोकामना ज्योति कलशो की स्थापना देशभर के देवी भक्तों ने की है l आगामी 6 अप्रैल को ज्योति कलशो का विसर्जन किया जाएगा ।
देश भर के लाखों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं विभिन्न साधनों के साथ ही पैदल भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में गत 30 मार्च को मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में नीचे 905 मनोकामना ज्योति कलश ।मंदिर के पहाड़ी में स्थित प्रांगण में 7455 एवं जुड़े शीतला मंदिर में 69 मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना की गई है l

डोंगरगढ़ स्थित शक्तिपीठ मंदिर में वर्ष में दो बार कुंवर एवं चैत्र नवरात्रि मेला लगता है पुलिस ,जिला प्रशासन ,यातायात विभाग एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के दिशा में कार्य करती है l यात्रियों की सुविधा बायो बुजुर्गों वह नहीं चल सकने वाले दर्शनार्थियों के लिए रोपवे की व्यवस्था भी की गई है
विदेश से भी देवी भक्तों की मनोकामना ज्योति कलश स्थापित की गई है lरेलवे विभाग ने 9 दिन तक लगभग 10 दिनों के 10 अतिरिक्त ट्रेनों का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया है l आगामी 5 अप्रैल को अष्टमी पर हवन यज्ञ के साथ 6 अप्रैल को रामनवमी पर मनोकामना ज्योति कलशो का विसर्जन विधिवत्त पूजा हवन के साथ किया जाएगाl
