सेवा पखवाड़े के रूप में स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा

सेवा पखवाड़े के रूप में स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा


 राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 3 अप्रैल l, भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस को खास बनाने की तैयारी में जुट चुकी है। भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जानी है इसके लिए प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग दिन विभिन्न टास्क के जरिए स्थापना दिवस को विशेष बनाएंगे  ।
     भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले दिन 6 अप्रैल को सभी भाजपा का कार्यकर्ता अपने प्रतिष्ठान एवं घरों में झंडा फहराएंगे और उसकी सेल्फी भाजपा विकसित भारत के हैश टैग के साथ पोस्ट करेंगे, वही 7 से 14 अप्रैल के मध्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रमों में भाजपा के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। 

  8 एवं 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर स्थापना दिवस को लेकर आयोजन किए जाएंगे, इसमें सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता वक्ता के रूप में विभिन्न विषय रखेंगे, इस हेतु मंडल और विधानसभा में इस आयोजन के प्रभारी भी नियुक्त किए जा चुके है  । 7 से 12 अप्रैल के बीच गांव बस्ती चलो अभियान के तहत सभी जनप्रतिनिधि लोगों से मिलेंगे।*

Chhattisgarh