श्री बागेश्वर धाम मंदिर परिसर मे पदयात्रियों को सर्व सुविधा युक्त पंडाल में अनवरत सेवा

श्री बागेश्वर धाम मंदिर परिसर मे पदयात्रियों को सर्व सुविधा युक्त पंडाल में अनवरत सेवा

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 5 अप्रैल lनवरात्रि के नौ दिनों के अनवरत सेवा प्रकल्प माँ बम्लेश्वरी देवी पदयात्री सेवा पंडाल का विराम आज रामनवमी की संध्या को राजनंादगाँव रत्न सम्मान हिन्दू सनातन शिक्षा संस्कार के व्याख्यान व महाप्रसादी के साथ विराम होगा ।

उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक, पंकज गुप्ता राजेश शर्मा, राकेश ठाकुर, सूरज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, अध्यक्ष भावेश अग्रवाल महिला अध्यक्ष श्रीमती मधु खंडेलवाल  ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम मंदिर परिसर मे पदयात्रियों को सर्व सुविधा युक्त पंडाल में अनवरत सेवा देकर प्रतिदिन संध्या महाआरती के साथ सेवा प्रकल्प को विराम दिया जावेगा ।

सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक लोहिया को राजनांदगाँव रत्न का सम्मान प्रदान किया जा रहा है, उन्हें विभिन्न सामाजिक धार्मिक सेवा संस्थाओ के प्रमुखो,प्रतिनिधियों की अगुवाई में यह सम्मान संध्या ६:३० बजे श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में प्रदान किया जावेगा ।

इसके पूर्व संध्या ५ से ६ बजे तक विख्यात् शिक्षाविद् अधिवक्ता, ओजस्वीवक्ता श्री अमलेन्दू हाजरा द्वारा हिन्दू सनातन शिक्षा व सनातन क्या है उस पर शिक्षा प्राख्यान दिया जावेगा । ६ बजे धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । ६:३० बजे श्री अशोक लोहिया  को राजनांदगाँव रत्न सम्मान प्रदान किया जावेगा । इसके पश्चात् ७:३० बजे से महाप्रसादी भंडारा होगा ।

उक्त धर्म सेवा समाज सेवा के सेवा प्रकल्प के चैत्र नवरात्रि के विराम व रामनवमी के अवसर पर आयोजित महाप्रसादी उक्त आयोजन में सभी संस्कारधानीवासियों को आयोजन समिति के संरक्षक डॉ डी.सी.जैन श्रीमती शारदा तिवारी सोहन गुप्ता रामावतार जोशी शैलेंद्र तिवारी एवं अन्य सभी सेवकों द्वारा, अपनी धार्मिक उपस्थित देकर श्री बागेश्वरधाम मंदिर पहुँचने का आग्रह किया है ।

Chhattisgarh