राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़). 5 अप्रैल। 15वीं जूनियर मास्टर, दिव्यांग राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशीप 2025 बिलासपुर के रेल क्लब न्यू आडिटोरियम में 29 एवं 30 मार्च को आयोजित की गई। इस राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ एवं जिला बिलासपुर बॉडी बिल्डिंग के तत्वावधान में संपन्न हुई।
उक्त प्रतियोगिता के संबंध में राजनांदगांव जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, जिला जिम संचालक संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने संयुक्त रूप से बताया कि छ.ग. प्रदेश बॉडी बिल्डिंग संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी प्रदेशों के जूनियर मास्टर एवं दिव्यांग वर्ग के बॉडी बिल्डरों के मध्य यह स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें लगभग पूरे भारत वर्ष से 350 खिलाड़ी एवं ऑफिशयलों ने भाग लिया।
इस स्पर्धा में राजनांदगांव जिले से एक मात्र दिव्यांग वर्ग में महेन्द्र यदु (लल्ला) इस राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व दूसरी बार किया। ज्ञात हो कि महेन्द्र यदु एक्सपर्ट जिम नंदई में अभ्यासरत है। वे वर्ष 2019 से 2025 तक प्रदेश स्तर के स्पर्धा में मि. छत्तीसगढ़ चैम्पियन, दिव्यांग वर्ग के बॉडी बिल्डर है।
महेन्द्र यदु उक्त राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेकर अपनी सुगठित मांसपेशियों का प्रदर्शन संगीत की धुन में कलात्मक प्रदर्शन कर उक्त स्पर्धा में छाए रहे। व अपने वर्ग में पांचवां स्थान प्राप्त करने पर सफलता प्राप्त की। आयोजन कमेटी के द्वारा उन्हें सम्मान, टॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र सहित आठ हजार रूपये की नगद राशि से अतिथिद्वय द्वारा सम्मानित किया गया।
इस स्पर्धा में जिले की टीम की टीम ओर से मैनेजर के रूप में शुभम सोनी (हार्ड कोर जिम) व सूजल यादव (एक्सर्ट जिम) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l