राजगामी संपदा में अध्यक्ष के रूप में वैष्णव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग

राजगामी संपदा में अध्यक्ष के रूप में वैष्णव समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 5 अप्रैल l, विगत दिनों वैष्णव समाज का प्रतिनिधि मंडल स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भेंट मुलाकात किया, और राजगामी संपदा के अध्यक्ष के रूप में वैष्णव समाज को प्रतिनिधित्व देने का की मांग की गई।
 विदित हो कि लंबे समय से युवा विंग वैष्णव समाज के प्रदेश सचिव तथा भाजपा झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज निर्वाणी ने शासन प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी थी कि राजगामी संपदा वैष्णव समाज की पैतृक संपत्ति मानी जाती है, और लंबे समय से वैष्णव समाज में राजगामी संपदा ट्रस्ट का संरक्षण एवं संवर्धन किया है , इसलिए न्याय संगत होगा कि वैष्णव समाज के युवा प्रतिनिधि के रूप में मनोज निर्वाणी को यह महिती जवाबदारी दी जाए।

Chhattisgarh