रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल l
सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दुकान के कर्मचारी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार
थाना सिविल लाईन क्षेत्रांर्तगत पंडरी स्थित श्री शिवम शोरूम में दिये थे लाखों रूपये नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम।
आरोपियों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की रहीं अहम भूमिंका।
पूरे घटना का मास्टर माइंड व मुख्य आरोपी है दुकान में कार्यरत कर्मचारी राजेश टण्डन।
चोरी कर नीचे उतरने के दौरान एकाएक नीचे गिरने से आरोपी राजेश टण्डन के पैर में लगी थी चोट।
घटना में संलिप्त सभी 04 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 16,89,970 रूपये किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त 02 नग कार, 01 नग एक्टिवा, 01 नग पल्सर मोटर सायकल एवं 04 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 23,00,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध किया गया है दर्ज।
विवरण – प्रार्थी संजय राठी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पंडरी में श्री शिवम के नाम से कपडे शो रूम का संचालन करता है। दिनांक 31.03.24-01.04.25 की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में प्रवेश कर दुकान के काउंटर में रखें लाखों रूपये नगदी रकम को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 141/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज, रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार (भा.पु.से.), प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक रोहित मालेकर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं घटना का स्थल का निरीक्षण कर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिविल लाईन विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी एवं उसके दुकान में कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ किया गया। घटना स्थल सहित आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण व आसूचना संकलन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान एनालिसिस व पूछताछ के बाद टीम के सदस्यों को दुकान में काम करने वाले राजेश टण्डन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर राजेश टण्डन के ठिकाने में रेड कर राजेश टण्डन को पकड़ा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेश टण्डन द्वारा अपने मामा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम एवं सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम देना तथा परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम द्वारा मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ को भी अपने साथ शामिल करना बताया गया।
दिनांक घटना को राजेश टण्डन दुकान में प्रवेश कर नगदी रकम चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा उपर से रस्सी के माध्यम से नीचे उतर रहा था, इसी दौरान एकाएक नीचे गिरने से उसके पैर में चोट लगी है।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 16,89,970/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग कार, 01 नग एक्टिवा, 01 नग पल्सर मोटर सायकल एवं 04 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 23,00,000/- रूपये जप्त किया गया है।
चोरी की शेष रकम को जप्त करने हेतु आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जावेगा एवं पूछताछ के आधार पर शेष रकम की जप्ति की जावेगी।

गिरफ्तार आरोपी
01. राजेश टण्डन पिता राम बिलास टण्डन उम्र 26 साल निवासी ग्राम धोधा हथबंद थाना हथबंद जिला बलौदा बाजार। हाल पता – किराये का मकान आदर्श नगर मोवा थाना पंडरी रायपुर।
02. परमेश्वर बघेल उर्फ प्रेम बघेल पिता चिंताराम बघेल उम्र 32 साल निवासी भीलोनी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर। हाल पता – मंदिर हसौद थाना के पीछे नाना सेलहन सिंह का मकान मंदिर हसौद जिला रायपुर।
03. मोहनीश श्रीवास्तव उर्फ सिद्धार्थ पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव उम्र 33 साल निवासी चिखली प्यारे लाल चौक राजनांदगांव चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव। हाल पता फ्लैट नंबर डी 609 अविनाश आशियाना कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।
04. सुरेश कुमार दीवान पिता मोहन लाल दीवान उम्र 31 साल निवासी ग्र्राम जामली पोस्ट पाठसिवनी थाना छुरा जिला गरियाबंद। हाल पता – किराये का मकान दुर्गा चौक संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
*कार्यवाही में ए.सी.सी.यू. से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डे, निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन, ए.सी.सी.यू. से उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. अतुलेश राय, प्रेमराज बारिक, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह राजपूत, चिंतामणी साहू, अनुप मिश्रा, सुनील सिलवाल, विजय पटेल, दीपक बघेल, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, बसंती मौर्य, आर. दिलीप जांगडे, बोधेन्द्र मिश्रा, केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, विकास क्षत्रिय, मनोज सिंह, आशीष राजपूत, संतोष सिन्हा, प्रदीप साहू, टीकम साहू, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, मुनीर रजा, प्रमोद बेहरा, अमित वर्मा, अविनाश टण्डन, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, लालेश नायक तथा थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक जितेन्द्र दुबे, आर. महेन्द्र वर्मा, कमलेश राजपूत एवं म.आर. शिवान्या पटेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*
*टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूरे मामले का खुलासा करने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा टीम को 10,000/- रूपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।*