गरिमा का चयन राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में, मणिपुर में दिखाएगी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर

गरिमा का चयन राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में, मणिपुर में दिखाएगी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल। शहर के प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रशिक्षक केन्द्र शॉकर ट्रेनिंग सेंटर की होनहार महिला फुटबॉल खिलाड़ी गरिमा श्रीवास का चयन मणिपुर में आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में चयनित होने वाली, गरिमा शहर की एकमात्र खिलाड़ी है। गरिमा का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। गरिमा खेलो इंडिया और कई राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है और जिले तथा प्रदेश का नाम रौशन कर रही है।

गरिमा इससे पहले भी कई राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और अपने खेल कौशल का जौहर दिखा चुकी है। इससे पहले सितंबर 2023 उड़ीसा के भुनेश्वर में आयोजित अंडर 17 महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

6वीं राष्ट्रीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023-24 में भी इनके उत्कृष्ट खेल के आधार पर इनका चयन हुआ था। इस प्रकार से गरिमा कई राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

Chhattisgarh