रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरीडोर में गड़बड़ी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने 43 करोड़ की गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही भारतमाला के तहत बन रहे सभी प्रोजेक्ट के जांच की भी मांग की है।


