2624 वा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव दुर्ग द्वारा सात दिवसीय आयोजनों का आगाज

2624 वा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव दुर्ग द्वारा सात दिवसीय आयोजनों का आगाज

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल/- भगवान महावीर के जय घोष के साथ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग द्वारा 2624 वा जन्म कल्याणक महोत्सव का सात दिवसीय आयोजनों का आगाज हो गया l

प्रतिदिन शहर के विभिन्न अलग-अलग क्षेत्र में प्रभात फेरी अहिंसा यात्रा निकालना प्रारंभ है
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों में जैन साध्वी श्री हेम प्रभा जी एवं साध्वी श्री सुयशा जी का पावन सानिध्य इस आयोजन में मिल रहा है जैन समाज की 80 से अधिक संस्थाएं इस महोत्सव का हिस्सा बन रही हैl

ऋषभदेव परिसर में नवकार महामंत्र एवं समय की साधना के साथ जन्म महोत्सव प्रारंभ हुआ
मालवीय नगर क्षेत्र, पदमनाभपुर क्षेत्र में जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों की पावन उपस्थिति में अहिंसा यात्रा निकाली गई ओर कल 7 अप्रैल को गया नगर क्षेत्र से अहिंसा यात्रा प्रभात फेरी निकलेगी

सामुहिक आयंबिल तप की साधना सम्पन्न

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया जैन समाज के सदस्यों के सहयोग से जैन दर्शन की सबसे उत्कृष्ट साधना आयंबिल तप का आयोजन ऋषभदेव परिसर में कल आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इस तप की साधना की इस कार्यक्रम के स्वर्गीय मोहनलाल बाधमार की स्मृति में उनके परिवार के सदस्य इस आयोजन के लाभार्थी परिवार थे
इसी के साथ इसी परिसर में बच्चों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थीl जिसमें जैन समाज के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लेकिन


रात्रि कल इन कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में दुर्ग भिलाई शहर की जैन समाज की संचालित पाठशाला के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित जन समुदाय ने बेहद सराहा
समता पाठशाला पदमनाभपुर ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया वही द्वितीय स्थान पर समता पाठशाला गांधी चौक रही तीसरे क्रम पर जैनत्व पाठशाला पदमनाभपुर रही
सभी पाठशाला के बच्चों ने समाज की अनेक कुरीतियों मोबाइल के बढ़ते दुष्प्रभाव और अनेक विषयों को शामिल करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी जीवंत प्रस्तुति देकर सभी लोगों का मन मोह लिया जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला संभवनाथ जैन पाठशाला सुधर्म जैन पाठशाला भूरी बाई पाठशाला संस्कार पाठशाला ब्लेसिंग पाठशाला ज्ञान वल्लभ पाठशाला विजय शांति श्री पाठशाला के छोटे बड़े बच्चों ने सांस्कृतिक आयोजनों में शानदार प्रस्तुति दी श्रीमती मीनल कोठारी ने वीर वाटिका कार्यक्रम का शानदार संचालन किया अपनी सुमधुर आवाज से समा बांधा

भक्तांबर स्त्रोत नवकार महामंत्र लोगस की साधना के द्वारा चिकित्सा प्रयोग

श्रीमती सुनीता लूनिया के मार्गदर्शन भक्तांबर हीलिंग चिकित्सा, नवकार महामंत्र लोगस की साधना एवं रंग थेरेपी पद्धति के द्वारा अनेक रोग का इलाज संभव है आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और बहुत सी रोचक जानकारी प्राप्त की l


भक्तांबर स्त्रोत के 48 पद होते हैं और उन सभी 48 पदों में अनेक बीमारियों का इलाज किया जाता है
अनादि काल से चली आ रही भक्तांबर स्रोत की स्तुति का बड़ा महत्व माना जाता है प्रशिक्षिका डा सुनीता लूनिया के मार्गदर्शन में यह रोचक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम हर्ष और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित महिलाओं ने अलग-अलग विषयों पर प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया

भुरिबाई दिगंबर जैन पाठशाला का अनुठा आयोजन वीतरागी महाभारत का आज गंज मंडी प्रांगण में मंचन

150‌ से अधिक पात्र ले रहें हें भाग

दिगम्बर जैन समाज की सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बिट्टू दीदी के मार्ग दर्शन में तैयार की गई वीतरागी महाभारत आज रात्रि 8:00 बजे मंचन के लिए तैयार है 150 से अधिक जैन समाज के बच्चे बुजुर्ग महिला युवक-युवती इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं और लगातार 3 घंटे तक चलने वाले इस नाटक को देखने के लिए जैन समाज के सदस्यों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के पदाधिकारी अजय श्री श्रीमाल चुन्नीलाल जैन किशोर जैन संदीप जैन रितेश बुरड़ मनोज बाकलीवाल पीयूष पारख राजा कांकरिया एवं प्रकाश गोलछा ने भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव के सभी आयोजनों में बाढ़-चलकर ले हिस्सा लेने की अपील की है
सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्मल बाफना , पन्नालाल जी बुरड़ बतौर अतिथि उपस्थित थे l

Chhattisgarh