छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट : मौसम विभाग ने 12 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तीन दिनों तक खराब रहेगा वेदर

छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट : मौसम विभाग ने 12 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तीन दिनों तक खराब रहेगा वेदर

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 2 मई। मई की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जहां अप्रैल के अंत तक प्रदेश तेज गर्मी से जूझ रहा था, वहीं अब आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने हालात बिगाड़ दिए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 12 जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक खराब मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है।

गुरुवार को रायपुर में करीब 70–74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली, जिससे बिजली के खंभे उखड़ गए, पेड़ गिर गए और कई मकानों को नुकसान पहुंचा। दोपहर तक धूप खिली थी, लेकिन 3 बजे के बाद मौसम अचानक बदल गया और शहर में अंधेरा छा गया। इसके बाद तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिरने लगे, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। तेज आंधी-तूफान के कारण राजधानी में बिजली आपूर्ति बुरी तरह चरमरा गई। कई इलाकों में शाम 4 बजे से सुबह तक बिजली नहीं आई। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे गर्मी और मच्छरों के बीच पूरी रात परेशान होते रहे। सोशल मीडिया पर लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर जमकर नाराजगी जताई।

बारिश और ओलावृष्टि से बिलासपुर, सरगुजा, अंबिकापुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा और ओलों ने खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।

Chhattisgarh