लूट का आरोपी गिरफ्तार : दो साल पहले ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर की थी दो लाख की लूट, झारखंड से पुलिस ने किया अरेस्ट

लूट का आरोपी गिरफ्तार : दो साल पहले ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर की थी दो लाख की लूट, झारखंड से पुलिस ने किया अरेस्ट

जशपुर(अमर छत्तीसगढ़) 4 मई। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने अपहरण और लूट के मामले में दो साल से फरार आरोपी वकील खान को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2023 में कुनकुरी के एक ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर उससे दो लाख रुपये से अधिक रकम लूट लिए थे। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।

दो वर्ष पहले प्रार्थी नंदन कुमार गुप्ता ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, वह ट्रांसपोर्टर का काम करता है, उसकी एक ट्रक भी है। जिसमें वह अन्य समानों के अलावा कोयला परिवहन का काम भी करता है। घटना से करीब एक माह पहले उसका परिचय नौसाद नाम के एक ट्रक ड्राइवर से हुआ जो कि कोयला ट्रांसपोर्ट में ट्रक चलाता था। प्रार्थी नन्दन गुप्ता व नौसाद के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होती रहती थी।

इसी दौरान एक दिन नौसाद ने प्रार्थी नन्दन गुप्ता को फोन कर बताया कि एक कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से उसका परिचय है जो कि प्रार्थी के साथ काम करना चाहता है और प्रार्थी नन्दन गुप्ता से मिलना चाहता है। प्रार्थी नन्दन गुप्ता को कोयला व्यापारी से मिलने की बात कहते हुए कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत राजू ढाबा में मिलने बुलाया। जिस पर प्रार्थी रात्रि 09.00 से 10.00 के करीबन कोयला ट्रांसपोर्ट के व्यापारी से मिलने राजू ढाबा पहुंचा।

इसी दौरान आरोपी नौसाद का उसे फोन आया और बताया कि रोड के पास में एक स्कॉर्पियो वाहन में कोयला ट्रांसपोर्ट का व्यापारी बैठा है, मिलने के लिए आ जाओ। जिस पर प्रार्थी, आरोपी नौसाद के बताए स्थान पर गया। जहां आरोपी नौसाद ने स्कॉर्पियो के पास खड़े एक व्यक्ति से कोयला व्यापारी कहकर उसका परिचय करवाया। जहां गाड़ी के अंदर दो और व्यक्ति बैठे थे, प्रार्थी कोयला व्यापार के संबंध में बात कर ही रहा था कि अचानक उन व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी नन्दन गुप्ता को जबरन स्कॉर्पियो में खींचकर बैठा दिया गया और वे मारपीट करने लगे। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थी से उसकी मोबाइल फोन, पर्स, सोने की चेन व कार की चाभी को छीनकर, प्रार्थी को जबरन अपने स्कॉर्पियो वाहन से रांची झारखंड ले गए।

जहां उन्होंने पीड़ित के चार एटीएम कार्ड से पिनकोड पूछकर अलग- अलग ए टी एम मशीन से 02 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए थे। फिर रांची में ही प्रार्थी को अपने स्कॉर्पियो वाहन से उतार कर प्रार्थी की, ए टी एम कार्ड, मोबाइल, पर्स व कार की चाभी को लौटा दिए. फिर घटना के संबंध में किसी को बताने पर प्रार्थी के परिवारजनों को मारने की धमकी दिए थे। प्रार्थी बस में बैठकर गुमला झारखंड तक आया, फिर फोन के जरिए अपने परिजनों को घटना के संबंध में बताया।

Chhattisgarh