मजाक पड़ा महंगा : दोस्त के पैर में जा धंसी बुलेट, पुलिस ने जब्त किया पिस्तौल

मजाक पड़ा महंगा : दोस्त के पैर में जा धंसी बुलेट, पुलिस ने जब्त किया पिस्तौल

कोटा(अमर छत्तीसगढ़) 7 मई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली लग गई। यह सूचना लगभग शाम 6-7 बजे के करीब मिली। दरअसल यह पूरी घटना ग्राम लमेर की है, जिसमें लमेर निवासी गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव, पिता मनीराम यादव को पैर में गोली लगी थी।

मिली जानकारी अनुसार, घायल गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि, वह अपने दोस्त दीपक रजक के साथ गाँव में ही घूम रहा था। गाँव में ही दीनू भोई के दुकान के पास दोनों को उनका दोस्त छबि यादव मिला। वहीं बातचीत के दौरान छबि यादव ने अपने ही दोस्तों को पिस्तौल दिखाई।

जब छबि यादव ने पिस्तौल अपने दोस्तों को दिखाई तो गिरजाशंकर और दीपक रजक को यह नकली पिस्तौल लगी। छबि यादव के हाथ से ही दुर्घटनावश पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और गोली गिरजाशंकर यादव के बाएं पैर पर लग गई। घायल गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव वर्तमान में खतरे से बाहर है। पुलिस के द्वारा छबि यादव की निशानदेही पर पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि, छबि यादव के पास पिस्तौल आई कहाँ से, कोटा पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि, घटना पूरी तरह से एक्सीडेंटल फायर का है। जिसमें किसी भी प्रकार का आपसी विवाद, रंजिश या अन्य किसी तरह की घटना शामिल नहीं है।

Chhattisgarh