सुकमा(अमर छत्तीसगढ़) 10 मई। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा सुशासन और जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित ‘सुशासन तिहार’ के अंतर्गत सुकमा जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा विकासखंड की ग्राम पंचायत किस्टाराम में एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने न केवल प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य किया बल्कि सरकार की योजनाओं के ज़मीनी क्रियान्वयन की एक मिसाल भी पेश की है।
इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्या अधिवक्ता दीपिका शोरी, जनपद अध्यक्ष जानकी कवासी, जनपद सदस्य सुश्री पंडा, तहसीलदार गिरीश निम्बालकर, जनपद सीईओ नारद मांझी, बीइओ श्रीनिवास राव सहित जिले व विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। क्लस्टर पंचायतों में शामिल किस्टाराम, सिंदुरगुड़ा, पालाचलमा, करीगुंडम और पोटकपल्ली के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने स्टॉल के साथ मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने वर्ष 2023 में निर्मित नवीन छात्रावास भवन की दुर्दशा की शिकायत की। अधिवक्ता दीपिका शोरी ने तत्काल भवन का निरीक्षण किया, जहां टाइल्स उखड़ना, दीवारों में सीपेज, खतरनाक वायरिंग व्यवस्था जैसी गंभीर खामियां पाई गईं। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम कोंटा को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाए, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। उन्होंने कहा कि, अब समय बदल गया है, भ्रष्टाचार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति की समस्या को भी सामने रखा, जिस पर एसडीओ पीएचई को मौके पर बुलाकर जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए गए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंच से अपने विभागों में प्राप्त आवेदनों की स्थिति – प्राप्त, निराकृत और खारिज – की जानकारी साझा की। ग्रामीणों की मुख्य मांगों में शामिल थे: पीएम आवास, वन अधिकार पत्र, फौती, बंटवारा, नामांतरण, नवीन आंगनबाड़ी केंद्र, महतारी वंदन योजना, मुर्गी/बकरी पालन, सीसी रोड, नाली-पुलिया निर्माण आदि।
समाधान शिविर में पांच पंचायत के हजार से भी अधिक लोगों की उपस्थित पर दीपिका ने कहा कि, यह उपस्थिति देख कर ही पता चलता है कि बदलाव की बयार चल रही है लोग अब प्रशासन पर विस्वास कर रहें है। अन्य आतंकी शक्तियों पर नहीं ,यही वह स्थान है जहां बुलाने पर लोग नहीं आते थे आज स्वयं सड़क, पुल, पुलिया, सीसी सड़क, स्कूल, अस्प्ताल, आंगनबाड़ी भवन, बाउंड्री वाल की मांग कर रहे है। प्रदेश के मुखिया विष्णु देव् साय, ग्रह मंत्री विजय शर्मा बहुत ही संवेदनशील है इन क्षेत्रों में बहुत जल्द ऐसा समय भी आएगा जब चारो ओर खुशहाली ही खुशहाली नजर आएगी।