शिकायतों को लेकर अफसरों पर भड़के सांसद अग्रवाल : सुशासन तिहार में शामिल होने पहुंचे नवापारा, अफसरों को अपने अंदाज में हड़काया

शिकायतों को लेकर अफसरों पर भड़के सांसद अग्रवाल : सुशासन तिहार में शामिल होने पहुंचे नवापारा, अफसरों को अपने अंदाज में हड़काया

राजिम(अमर छत्तीसगढ) 10 मई । छत्तीसगढ़ में चल रहे सुशासन तिहार कार्यक्रम के बीच शुक्रवार को नवापारा शहर पहुंचे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल। यहां वे एक्शन मोड पर नजर आए। उनका जलवा वैसे ही दिखा जैसे वे एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में राजिम कुंभ मेला के समय आया करते थे। गाड़ियो का लंबा काफिला और पुलिस की सायरन बजाती गाड़ियां आगे-आगे चलती रही। दूर से ही भीड़ को पता चल गया कि श्री अग्रवाल शहर की सीमा में पहुंच गए है।

यहां पहुंचते ही श्री अग्रवाल सीधे सामुदायिक भवन पहुंचे। यहां पर कमोबेश सभी सरकारी विभागो का स्टॉल लगा हुआ था। इन स्टॉलों में विभाग के ऐसे-ऐसे अधिकारी थे जिसमें अधिकतर विभागों के महिला अधिकारी भी शामिल थीं, जिन्हें शहरवासियो ने कभी नहीं देखा था। लेकिन जब शिविर लगा तो लोग उन्हें एकाएक स्टॉल में देखकर पूछने लगे थे कि, आप ही लोग विभाग के अधिकारी हैं। महिला अधिकारी जवाब नहीं दे पा रही थीं, क्योंकि वे कभी इस शहर में दिखी भी नहीं थीं।

अधिकांश का मुख्यालय रायपुर और ज्यादा हो गया तो अभनपुर में है। जबकि रायपुर लोकसभा और अभनपुर विधानसभा का सबसे बड़ा नगर और पुराना नगर पालिका नवापारा है। साय सरकार का 7 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार चल रहा है। सीएम श्री साय खुद पूरे प्रदेश के गांवों में पहुंच रहे हैं। सांसद अग्रवाल बोले, सुशासन तिहार में अफसरों के किसी भी प्रकार से कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

बहरहाल शिविर की मॉनिटरिंग एसडीएम रवि सिंह कर रहे थे। शिविर स्थल में पहुंचते ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल चुन-चुनकर एक-एक स्टॉल में गए। संबंधित विभागों के अफसरों से सीधा-सीधा पूछने लगे कि, कितने आवेदन आए? कितने का निराकरण हुआ? अधिकारी लोग जवाब देते रहे और मीडिया का कैमरा चमकता रहा। सभी स्टॉलों में घूमने के बाद वे मंच पर पहुंचे और अलग-अलग विभागो के अफसरों को माइक पकड़ाकर उनके विभागों से संबंधित जानकारी और आवेदन के बारे में पूछा।

इस दौरान उन्होने कहा कि, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार का 7 मई से 31 मई तक सुशासन तिहार चल रहा है। सीएम श्री साय खुद पूरे प्रदेश के गांवों में पहुंच रहे हैं। सुशासन तिहार में अफसरों के किसी भी प्रकार से कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

जनता की समस्या हल होनी चाहिए, उन्हें भटकने की जरूरत न पड़े। ये बात को अधिकारी अच्छी तरह से गांठ बांध लें। श्री अग्रवाल ने नवापारा में लोगों का दिल यह कहकर जीत लिया कि, अगले तीन महीने के भीतर लोगों का जमीन का पट्टा देंगे। सरकार ने यह निर्णय लिया है। कहा कि, शिविर में जितने भी आवेदन आए हैं उसका निराकरण एक माह के भीतर करे लें। यह जिला स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी है। मैं फिर से एक बार समीक्षा करने यहां आऊंगा।

इस अवसर पर महानदी की सफाई के लिए मनरेगा के तहत श्री अग्रवाल ने 50 लाख रूपए देने की घोषणा किया। 5 लाख रूपए लाइबे्ररी के फर्नीचर के लिए,मैडम चौक और कन्याशाला के पास यात्री प्रतिक्षालय के लिए 5-5 लाख रूपए।

सरस्वती शिशु मंदिर में सभागार के लिए सांसद और विधायक मद से 10-10 लाख रूपए तथा महानदी किनारे तटबंध में रोड निर्माण के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास की जानकारी भी उन्होने ली और पात्र हितग्राहियो की सूची एक माह के अंदर बनाने का निर्देश दिया।

पट्टा देने के लिए भी एक माह में तैयारी कर लेने के लिए कहा। सुशासन तिहार में मौजूद विधायक इदं्रकुमार साहू ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने मंत्रीत्व काल में पूरे प्रदेश सहित अभनपुर-नवापारा क्षेत्र का भरपुर विकास किया।

कहा कि सुशासन तिहार में बहुत ही उत्साह और उम्मीद के साथ जनता अपनी समस्या लेकर पहुंच रही है अतएव अधिकारी अच्छी तरह से ध्यान देकर इसे निराकरण करें। नवापारा नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका के रूप में बनाने का पूरा प्रयास हमारा होगा।

Chhattisgarh