छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुए रेत माफिया : अवैध खनन रोकने गए पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुए रेत माफिया : अवैध खनन रोकने गए पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

बलरामपुर(अमर छत्तीसगढ) 12 मई। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे कानून के रखवालों की जान लेने से भी नहीं चूक रहे। सनावल थाना क्षेत्र के लिब्रा गाँव में अवैध रेत उत्खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना रविवार रात की है, जब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम अवैध रेत खनन की सूचना पर कन्हर नदी के किनारे पहुंची थी। जैसे ही टीम ने मौके पर कार्रवाई शुरू की, रेत ले जा रहे माफियाओं ने अचानक ट्रैक्टर को तेज़ी से आरक्षक की ओर बढ़ा दिया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक आरक्षक बुरी तरह कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आरक्षक की पहचान धमनी गांव निवासी के रूप में हुई है। दो दिन पहले ही पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में खड़ा किया था। इसी की प्रतिक्रिया में रेत माफिया ने यह दुस्साहसिक हमला किया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज भेज दिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है और पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। रेत माफियाओं द्वारा की गई यह बर्बर हत्या ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि, अवैध खनन अब एक संगठित अपराध का रूप ले चुका है।

Chhattisgarh