ग्राम कठिनाई में मां दुर्गा,  राधा कृष्ण तथा राम लक्ष्मण और सीता जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हुआ संपन्न

ग्राम कठिनाई में मां दुर्गा, राधा कृष्ण तथा राम लक्ष्मण और सीता जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हुआ संपन्न

अकलतरा(अमर छत्तीसगढ़) रामनवमी के पावन उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की गोद ग्राम कठिनाई में मां दुर्गा व राधा कृष्ण तथा राम लक्ष्मण और सीता जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ ।
विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के गोद ग्राम के रूप में ग्राम कठिनाई में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य संपर्क अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह वा जांजगीर जिला के जिला संगठन प्रोफेसर पीके पटेल तथा कोरबा जिला के जिला संगठन वाक्य तिवारी, राजेंद्र कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पूर्व प्राचार्य के.ड़ी .वैष्णव विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा के प्राचार्य विपिन पांडे वाह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विष्णु साहू वा ग्राम के सहयोगी चंद्रिका कश्यप नरेश कश्यप चंद्रभान साहू पूर्व सरपंच रमैया कश्यप ग्राम कटनी आदि के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।

कार्यक्रम में राज्य संपर्क अधिकारी के द्वारा 3 स्कूलों के इकाइयों में 50 की संख्या को सब करने की घोषणा की गई तथा महिला इकाई खोलने की आश्वासन दिया गया जिसमें प्रोफेसर बीके पटेल सर के द्वारा मांग रखा गया था तथा उद्बोधन करते हुए प्रोफेसर डीके पटेल सर ने यह कहा कि एनएसएस ने ग्राम कठिनाई को बहुत सी उपलब्धि दी है ।

जिसके लिए यह घटनाएं अकलतरा नगर में प्रसिद्ध है वह गांव के पूर्व सरपंच रमैया कश्यप के द्वारा यह बताया गया कि यह राष्ट्रीय सेवा योजना कि जो इकाई है वह इस ग्राम को बहुत सी उपलब्धि दी है इस उपलब्धि में गांव को गोद ग्राम लिया गया तथा इसके बाद यह गांव की जो सिद्ध देव पहरिया पाठ का जो मंदिर है उसका पहुंच मार्ग का निर्माण किया गया सिड़िया बनाया गया।
समझती राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक एक रुपए दान के रूप में इकट्ठा कर यहां सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया तथा सिद्ध देव पहिया पाठ मंदिर के पास राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा का निर्माण किया गया जो यह गांव वालों के लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है वह एनएसएस का ही देन है ।

जिसमें विपिन पांडे प्राचार्य वाह कार्यक्रम अधिकारी विष्णु साहू के सहयोग से यह कार्य सफल हुआ 5 स्कूलों का संयुक्त शिविर लगाया गया था जिसमें सिद्ध पहला पाठ मंदिर पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण किया गया एवं गाड़ी आने जाने के लिए रास्तों का भी निर्माण किया गया इस तरह से यह राष्ट्रीय सेवा योजना का 1 अमूल्य देन है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों में अमन साहू, प्रमोद यादव, कुलदीप, कृष्ण कुमार कुंभकार, हेमेंद्र कुमार उपस्थित थे ।

Chhattisgarh