जिला बनाने, पंजा पर बटन दबाओस्वयं का विकास करो – लाल श्री राज सिंह

जिला बनाने, पंजा पर बटन दबाओस्वयं का विकास करो – लाल श्री राज सिंह


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) खैरागढ़ के वरिष्ठ समाज सेवी राजपरिवार के प्रमुख लाल श्रीराज सिंह ने कहा खैरागढ़ क्षेत्र को जिला बनाने का भरपूर अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है। इसलिए जीत यशोदा वर्मा की होगी। जिला बनाने के नाम पर नगर, शहर क्षेत्र के लगभग सभी लोग सहमत दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ का काफी बड़ा हिस्सा आदिवासी नक्सल बाहुल्य क्षेत्र भी आता है। जिले के साथ ही जिला बनने के बाद इस मामले में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, अतरिया, जालबांधा सहित विभिन्न क्षेत्रों का विकास भी होगा। खैरागढ़ राजपरिवार भी विकास करने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि यशोदा वर्मा के जीतने या कोमल जंघेल के जीतने से बहुत ज्यादा लाभ की स्थिति नहीं लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 अप्रैल को ही खैरागढ़ , छुईखदान, गंडई, जिला घोषित करने की बात कही है। 
खैरागढ़ राजपरिवार के प्रमुख व समाज सेवी लाल श्रीराज सिंह ने आज सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ से चर्चा में कहा कि जिला बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। खैरागढ़ राजपरिवार भी विकास करने वालों के साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच क्षेत्र का विकास स्वागतेय है। उन्होंने कहा कि वे अपने नजदीकी परिजनों, क्षेत्रवासियों, व्यवसायिक व विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों से भी चर्चा कर यही कह रहे हैं कि कल 12 अप्रैल को मतदान में सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग यशोदा वर्मा को विजयी बनावे, हम पूरा करें, दूसरे दिन 17 अप्रैल को खैरागढ़ को जिले के रूप में स्वीकार करें। 
श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की तरक्की करने के लिए एक अच्छा अवसर हमें मिल रहा है। इसका लाभ लें। जीतने, हारने के बाद कोई साथ दे या न दे लेकिन खैरागढ़ जिला बन गया तो यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला बनाने के लिए पंजा छाप बटन दबाओ, स्वयं का विकास करो। उन्होंने पुन: कहा कि खैरागढ़ के यह सौभाग्य का अवसर है कि हमारी मांग पूरी होने जा रही है।
खैरागढ़ को जिला बनाने के लाभ
सरकारी कार्यालय – समाहरणालय – कलेक्टर यहीं बैठेंगे। नई तहसीलें बनेंगी, जिला आयुक्तालय, जिला पुलिस अधीक्षक नगर निगम, जिला अस्पताल, जिला परिषद स्कूल, जिला न्यायालय, सभी सरकारी कार्यालय… जंगल, जमीन, आदि।संपत्ति और अवसर आपकी कृषि भूमि, दुकानों और घर के मूल्य में वृद्धि होगी। हमारे बच्चों के लिए और नौकरियां मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विज्ञान, वाणिज्य और कला महाविद्यालय।, खैरागढ़ में उच्च शिक्षा रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन कनेक्टिविटी (भविष्य में) बढ़ जाएगी बसों की फ्रीक्वेंसी, मॉल, थिएटर, दुकानें, कंपनी आउटलेट। कॉरपोरेट कंपनियां आएंगी। औद्योगिक विकास निगम। नए उद्योग आएंगे । 

Chhattisgarh