भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्मकल्याणक महामहोत्सव……..आचार्य आर्जवसागर जी महाराज का 35वां दीक्षा दिवस…….. शोभा यात्रा, प्रवचन, मेडिकल कैंप, महामस्तकाभिषेक, गौशाला में आहार

भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्मकल्याणक महामहोत्सव……..आचार्य आर्जवसागर जी महाराज का 35वां दीक्षा दिवस…….. शोभा यात्रा, प्रवचन, मेडिकल कैंप, महामस्तकाभिषेक, गौशाला में आहार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्मकल्याणक महामहोत्सव के दिन बिलासपुर वासियों को आचार्य आर्जवसागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य प्राप्त हुआ । दोहरी खुशी की बात है कि आज का दिन आचार्य आर्जवसागर जी महाराज का 35वां दीक्षा दिवस भी है।

इस मंगलमय अवसर पर प्रातः 7:30 बजे झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा सरकण्डा जैन मंदिर जी से इंदिरा सेतु, कुदुदंड होते हुए सन्मति विहार पहुंची । प्रातः 9:00 बजे आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज की मंगल देशना संपन्न हुआ ।प्रातः 9:15 बजे पंच बालयति महावीर जिनालय के मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक गुरुदेव के उपस्थिति में संपन्न हुआ ।प्रातः 9:45 बजे आचार्यश्री एवं मुनिसंघ की आहारचर्या एवं तदोपरान्त स्वरूचि भोज का कार्यक्रम सन्मति विहार मंदिर जी में संपन्न हुआ ।

आचार्य श्री 108 आर्जव सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस समारोह दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ हुआ । दीक्षा दिवस समारोह कार्यक्रम आचार्य श्री के चित्र का अनावरण, मंगलाचरण एवं संगीतमय गुरुपूजन, आचार्य श्री का पादप्रक्षालन, आचार्य श्री को शास्त्र भेंट, आचार्य श्री द्वारा रचित नवीन कृति का विमोचन कुछ विशिष्ट श्रावकों एवं अतिथियों का सम्मान, विद्वतजन व्यक्तव्य, आचार्य श्री की मंगल देशना हुआ ।
कार्यक्रम उपरांत स्वरूचि भोज* फिर सायं 7:00 बजे से प्रमोद जैन एवं ग्रुप सागर से पधारे संगीतकार द्वारा संगीतमय आरती एवं उसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विनोद जैन, सनत जैन, महेंद्र जैन, वीर कुमार जैन, सुरेंद्र मालूँ, जय कुमार जैन, इंदरचंद बैद, कमल जैन, भूपेन चंदेरिया, कैलाश जैन, महिपल सुराना, तुषार मेहता, अंशुल जैन, पराग जैन, रूपेश गोलछा, अजय चाजेड, संजय छाजेड, अरिहंत जैन, अंशुमन जैन, सनी जैन, अभिनव डाकलिया, अमरेश जैन, विनोद लुनिया, संदीप जैन , अमित जैन, आलोक जैन, दिनेश मुनोत, पंकज पंचायती, राजेश जैन, शैलेश जैन, श्रिकांत जैन, सपेनद्र जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग उपस्थित थे

Chhattisgarh Uncategorized