2 पुरूष एवं 2 महिला आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी के मकान से 2 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त।
खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) मुखबीर से सूचना मिली कि मेन रोड लांजी रोड अमनेर नदी पुल पर खैरागढ़ आरोपीगण 1.त्रिभुवन धु्रर्वे पिता सगून धु्रर्वे उम्र 24 वर्ष, 2. राकेश सारथी उर्फ रका पिता चुन्नू सारथी उम्र 32 वर्ष, 3. मंजू सारथी पति इंदल सारथी उम्र 48 वर्ष, 4. लक्ष्मी सारथी पति स्व गौतम सारथी सभी निवासी वार्ड नं0 17 दाऊचैरा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग. सभी मिलकर अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिनेश सिन्हा के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व मे विशेष टीम गठित कर रवाना कर मौके पर दबिश देकर आरोपी त्रिभुवन धु्रर्वे पिता सगून धु्रर्वे उम्र 24 वर्ष, राकेश सारथी उर्फ रका पिता चुन्नू सारथी उम्र 32 वर्ष, मंजू सारथी पति इंदल सारथी उम्र 48 वर्ष, लक्ष्मी सारथी पति स्व गौतम सारथी निवासी वार्ड नं 17 दाऊचैरा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग. के पास से 2.500 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 5,500/-रूपये को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, थाना खैरागढ मे अपराध क्रमांक 374/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।