.बालोद(अमर छत्तीसगढ़) पुलिस थाना देवरी अंतर्गत आज दिनांक 11.06.2022 को ग्राम भण्डेरा निवासी घनश्याम साहू पिता स्व नंदकुमार साहू उम्र 40 साल ग्राम भण्डेरा थाना देवरी जिला बालोद जो आवेश में आकर अपने पत्नि मानाबाई साहू को सब्बल से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिये।
हत्या की सूचना गांव के जसवंत श्रीवास पिता इन्द्रकुमार श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भण्डेरा के द्वारा दिये जाने पर थाना देवरी में मर्ग क्रमांक 21 / 2022 धारा 174 जा . फौ . कायम कर मृतिका मानाबाई साहू पति घनश्याम साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम भण्डेरा थाना देवरी जिला बालोद का शव पंचनामा बाद शव का शासकीय अस्पताल डौण्डीलोहारा भेजकर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम करायी गई ।
प्रकरण में हत्या का मामला पाये जाने से अपराध क्रमांक 99/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही हैं । प्रकरण के आरोपी को हिरासत में लिये जाकर पूछताछ की जा रही हैं जिसमें आरोपी ने बताये कि उसके पत्नि के द्वारा मानाबाई के साथ शारीरिक संबंध नही बनाने से वे काफी दुखी थे तथा विगत तीन माह पूर्व भी घरेलू विवाद को लेकर उसकी पत्नि मायके चली गई थी । जिस पर आरोपी द्वारा अपनी पत्नि के चरित्र पर काफी शंका करते थे । आज घटना दिनांक 11.06.2022 को 11.25 बजे आरोपी घनश्याम साहू अपने घर में अपने पत्नि मानाबाई के साथ थे किसी बात को लेकर दोनो के मध्य झगडा हुआ जिससे आरोपी आवेश में आकर घर में रखे सब्बल से अपने पत्नि को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया था , जिन्हें घेराबंदी कर आरोपी के मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक अमित तिवारी , थाना प्रभारी सुरेगांव व उसके स्टाप तथा थाना प्रभारी देवरी सउनि इसरार अहमद खान , चौकी प्रभारी पिनकापार सउनि नंदकुमार साहू , रामप्रसाद गजभिये , अजय सिन्हा , किसन पटेल , लीवन भुआर्य तथा सायबर सेल बालोद भुनेश्वर मरकाम व उनके स्टाप के द्वारा उक्त आरोपी को पकडने व घेराबंदी में सराहनीय योग्यदान रहा आरोपी घनश्याम साहू से गहन पूछताछ की जा रही हैं । प्रकरण विवेचनाधीन हैं ।