राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति के लिए कल संपन्न चुनाव में मनोज अग्रवाल अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्विरोध निर्वाचन संपन्न प्रक्रिया में विपक्ष विशेषकर भैया जी पैनल के विनोद तिवारी उपस्थित थे। निर्वाचित अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने चर्चा में कहा कि उन्होंने जो भी घोषणा पत्र में कहा उसे धीरे धीरे पूरा किया जावेगा।
समिति की सबसे पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य को लेकर है जहां ओपीडी की शुरूवात सोनो ग्राफी, डिजिटल लैब, बंद हास्पिटल को प्रारंभ करने के साथ ही वरिष्ठ चिकित्सकों की नियुक्ति, एम डी मेडिसिन इत्यादि की होगी तथा समिति द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रचनात्मक एवं साकारात्मक सहयोग स्वीकार होगा।
मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति के कल संपन्न चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने आज विस्तृत चर्चा में कहा कि उनकी कार्यकारिणी का गठन एक दो दिन में कर लिया जावेगा। कार्यकारिणी में दो उपाध्यक्ष, मंत्री एवं सहमंत्री बनाये जाएंगे। ताकि सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समिति विशेषकर हमारी प्राथमिकता आगे चलकर मल्टीसिटी हास्पिटल को पूर्ण सुविधायुक्त विस्तारिकरण के साथ प्रारंभ करना है। शिविरों का आयोजन भी आगे चलकर किया जावेगा। सबसे पहले वरिष्ठ चिकित्सक, विशेषज्ञ विशेष की पद स्थापना की जावेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंत्री प्रांगण परिसर में धार्मिक आयोजन भी चलते रहे इसकी व्यवस्था भी की जावेगी। निर्वाचित सदस्य, संजीव गोमास्ता ने कहा मंदिर में आवश्यकतानुसार सुविधाओं का विस्तार किया जावेगा। वरिष्ठ सदस्य पिताम्बर स्वामी ने चर्चा में कहा कि हमने जो भी लोगों को भरोसा दिलाते हुए मंदिर परिसर में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कही है उस दिशा में कार्य प्रारंभ किया जावेगा।
मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति में निर्वाचित पक्ष, विपक्ष के सदस्यों में संरक्षण श्रेणी के सदस्य गोविंद लाल चोपड़ा, नवनीत तिवारी, नारायण लाल अग्रवाल, सुुभाष अग्रवाल, अनिल गट्टानी, विनोद तिवारी, एवं आजीवन श्रेणी से संजय श्रीवास्तव, पिताम्बर स्वामी, प्रकाश बिंदल, महेन्द्र परिहार निर्वाचित हुए है। साधारण श्रेणी से बबलू शांडिल्य, संजीव गोमास्ता, हनी गुप्ता चुने गये हैं। 15 सदस्यी समिति में 9 सदस्य बम्लेश्वरी सेवा समिति से निर्वाचित हुए है। जिन्होंने अपना अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्रा को निर्विरोध निर्वाचित किया है। वहीं विपक्ष में भैया जी पैनल के पांच सदस्य चुनकर आये हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नई ट्रस्ट समिति की बैठक अध्यक्ष द्वारा शीघ्र बुलाकर दो उपाध्यक्ष, मंत्री एवं सह मंत्री की पद की घोषणा कर अपने सहयोगी सदस्यों को जिम्मेदारी सौपेंगे।