शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक कृष लाल साहू एवं सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम के सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक कृष लाल साहू एवं सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम के सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 6 अगस्त।

शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, शहीद आरक्षक कृष लाल साहू एवं शहीद सहायक आरक्षक सुखुराम नेताम के सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहीद स्मारक पर राजनंदगांव पुलिस द्वारा शहीद के परिजनों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

दिनांक 06.08.2017 को थाना गातापार के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम भावे के घोडापाठ पहाडी जंगल में नक्सलियों से लोह लेते हुये शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा, शहीद आरक्षक कृष लाल साहू अपने प्राणों की दी थी आहुती।

दिनांक 03.02.17 को ग्राम भावे से उत्तर दिशा की ओर पहाड़ी जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सहायक आरक्षक क्र0-53 सुखुराम नेताम द्वारा अपने मातृभूमि रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते हुये वीरगति को प्राप्त हो गये।

दिनांक 06.08.2017 को माओवादी नक्सलियों के होने की सूचना पर सर्चिंग हेतु रवाना हुए थे। सर्चिंग करते पुलिस पार्टी भावे के आगे घोड़ापाठ जंगल की ओर बढ़ रहे थे कि घोड़ापाठ जंगल के ऊपर भावे से 03 किमी दूरी पर पुलिस पार्टी को देखकर करीबन 13ः30 बजे नक्सलियों द्वारा जान से मारने की नीयत से एक राय होकर आधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी वितरणशुदा आर्म्स एम्युनेशन से आत्मरक्षार्थ पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया। इस दौरान बहादूरी से लड़ रहे उनि0 युगल किशोर वर्मा एवं आरक्षक 962 कृषलाल साहू द्वारा अपने मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुती देकर शहीद हो गए।

दिनांक 03.02.2017 को ग्राम भावे से उत्तर दिशा की ओर पहाड़ी जंगल में 34-35 की संख्या में सशस्त्र वर्दीधारी महिला पुरूष माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर जान से मारने की नियत से आटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे तब पुलिस पार्टी द्वारा भी चारो तरफ से घेराबंदी कर आत्मसरक्षार्थ जवाबी फायर करते हुये आगे बढ़ने लगे। नक्सलियों के साथ मुठभेड में सहायक आरक्षक क्र0-53 सुखुराम नेताम द्वारा अपने मातृभूमि रक्षा के लिए नक्सलियों से लोहा लेते हुये वीरगति को प्राप्त हो गये।

इस अवसर पर शहीद स्मारक रक्षित केंद्र राजनांदगांव में शहीद परिवार के साथ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, डीएसपी अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर व नक्सल सेल/रक्षित केंद्र एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अपिर्त की गई।

Chhattisgarh