मुनि श्री रमेश कुमार के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म काठमाण्डौ द्वारा आयोजित Healthy Life En Professional Life का आयोजन

मुनि श्री रमेश कुमार के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म काठमाण्डौ द्वारा आयोजित Healthy Life En Professional Life का आयोजन


काठमाण्डौ नेपाल(अमर छत्तीसगढ) 17 अगस्त।

युगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म काठमाण्डौ के तत्वावधान में Healthy Life En Professional Life पर समारोह का आयोजन तेरापंथ कक्ष के महाश्रमण सभागार में आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी ओस्तवाल एवं प्रमुख वक्ता वरिष्ठ डाक्टर सुन्दर मणि दीक्षित ( जनरल फिजीशियन) थे।
तेरापंथ प्रोफेशनल फार्म का इन्टरनेशनल यह प्रथम प्रोग्राम आयोजित हुआ। काठमाण्डौ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं सम्पूर्ण जैन समाज इस समारोह में सहभागी बनें। आज स्वस्थ सप्ताह का भी शुभारंभ हुआ ।

प्रोफेशनल समुदाय को संबोधित करते हुए मुनि रमेश कुमार जी ने कहा:- सभी की इच्छा होती है वह स्वयं और उसका परिवार सुखी हो और स्वस्थ हो। प्राचीन लोकोक्ति भी है “पहला सुख निरोगी काया” तन,मन और भावनात्मक स्वस्थता सब जगह जरुरी है।निरामयता से ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। बुद्धि की स्फुरणा होती है मन की प्रसन्नता भी शरीर की स्वस्थता से संभव है।आपने प्रोफेशनल वर्ग के लिए अनेक टिप्स इस अवसर पर बतायें।

मुनि रत्न कुमार जी ने कहा:- स्वस्थता केवल प्रोफेशनलों के लिए ही नहीं सबके लिए जरुरी है।
इससे पूर्व मुनि रमेश कुमार के नमस्कार महामंत्रोच्चारण से समारोह का शुभारंभ हुआ। तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण किया। मनीष कटारिया के समूह ने टी पी एफ गीत का संगान किया। स्थानीय टीपीएफ के अध्यक्ष विवेक जी तातेड ने सभी का स्वागत किया।

तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष राजेश रामपुरिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप भटेरा, जैन परिषद के अध्यक्ष विमल राखेचा, नेपाल अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष ज्योति कुमार बैंगानी, तेरापंथ महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती मधु सेठिया, जैन महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती एकता जैन आदि सभी ने अपनी अपनी संस्थाओं की ओर से टीपीएफ की टीम का स्वागत किया।
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने टीपीएफ के माध्यम से चल रही अनेक गतिविधियों की समग्रता से जानकारी दी। टीपीएफ के प्रथम अंतराष्ट्रीय सफल आयोजन के लिए आभार ज्ञापित किया।
प्रमुख वक्ता वरिष्ठ डाक्टर सुन्दर मणि दीक्षित ने स्वास्थ्य के अनेक पहलुओं को सरलता और सरसता के साथ विस्तार से समझाया। आपने अपने वक्तव्य से श्रोताओं का मन प्रसन्न कर दिया।
इस समारोह में भारत से टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन चौरडिया, महामंत्री विमल शाह , मनीष कटारिया फ्यूचरा के कन्विनर, पूर्व महामंत्री सुशील चौरडिया, दिल्ली ब्रांच अध्यक्ष राजेश जैन, स्वीटी जैन, अंशुल जैन, प्रतीक छाजेङ, डाॅ एल पी नाहटा विशेष रुप से उपस्थित हुये।
आगन्तुक सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और पट्टिका धारण कराके सम्मान किया गया।
काठमाण्डौ समाज के प्रबुद्ध लोगों की आज उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सीए निश्छल नाहर नवरतन जी चौरडिया ने कुशलता पूर्वक समारोह का संचालन किया।

संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा काठमाण्डौ नेपाल

Chhattisgarh