राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 05 नवम्बर 2024। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक प्रभंजय चतुर्वेदी तथा बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने अपने सुमधुर गीतों से समां बांध दिया। सुप्रसिद्ध भजन एवं गजल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी ने अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं…, राम सिया राम जय जय राम… जैसे भजनों से शाम सुवासित हुई।
वहीं बॉलीवुड की प्रख्यात प्लेबैक सिंगर ऐश्वर्य पंडित ने बड़े अच्छे लगते है, ये धरती, ये नदियां…, ये दिल कही लगता नहीं हम क्या करें…, पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा… जैसे हिन्दी फिल्मों पुराने मधुर गीतों से श्रोताओं को मुग्ध किया। संगीत शिल्पी श्रीमती बाबी मंडल द्वारा एक मीरा एक राधा…, अजीब दास्तां… जैसे गीतों की मोहक प्रस्तुति दी। शरद श्रीवास्तव एवं टीम ने अपने गीतों से श्रोताओं का दिल जीत लिया।
विजेता शर्मा ने लक्ष्मण मसतुरिया के गीत मोर संग चलव रे… छूकर मेरे मन को… एवं कोरा कागज मन मेरा… जैसे गीत सुनाएं। वहीं कृति बख्शी ने गुंजी सी है, सारी सदा… जैसे गीत की मोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर योग की शानदार प्रस्तुति दी गई।