शीतल मुनि आमगांव से विहार कर पहुंचेंगे गोंदिया

शीतल मुनि आमगांव से विहार कर पहुंचेंगे गोंदिया

आमगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 दिसम्बर। शीतल मुनि आमगांव से बिहार कल सुबह गोंदिया पहुंचेंगे वहां से वह मध्य प्रदेश बैतूल की ओर आगे बढ़ेंगे आडाआसान त्यागी सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता शीतल मुनिराज मसाआज महाराष्ट्र के थाना गांव पहुंचे कल सुबह गोंदिया पहुंचेंगे। वहां से वह अगले दिन मध्य प्रदेश के बैतूल के लिए आगे बिहार करेंगे उनके साथ नियमित रूप से राजू एवं विनोद चल रहे हैं तथा राजस्थान व बालाघाट के भी श्रावक पहुंचकर गुरुदेव के सानिध्य में सामायिक स्वाध्याय किया तथा मांगलिक पाठ का श्रवण किया।

प, पूज्य गुरुदेवजी के आज के दर्शन घोर तपस्वी महात्मा, आडा़ आसन त्यागी, सूर्य आतापनाधारी, वचन सिध्दि धारक, सामायिक स्वाध्याय के प्रणेता, आराध्य गुरूदेव प,पु, श्री शीतल राज जी म,सा,के आहार विहार की सुख साता पुछते हुऐ पावन चरणों में विधिवत् वंदन है।
दिव्यता भव्यता की प्रतिमूर्ति, देवता गण भी जिनकी सेवा में रहने को आतुर, ऐसे महान कठोर साधक प,पु,गुरुदेव श्री की विहार यात्रा…. कट्टीपार (आमगांव) से अगले पड़ाव लगभग 9- 10 किलोमीटर की ओर, विहार का लाभ जयपुर , सवाईमाधोपुर, बालाघाट आदि के भक्त गण ले रहे है।

Chhattisgarh