भूलवश दूसरी ट्रेन में चढ़ गया मानसिक रूप से कमजोर, परिजनों को किया सुपुर्द

भूलवश दूसरी ट्रेन में चढ़ गया मानसिक रूप से कमजोर, परिजनों को किया सुपुर्द

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 1 जनवरी। गाड़ी रुकने पर वर्धा रेलवे स्टेशन (महाराष्ट्र) में भूलवश दूसरी ट्रेन में चढ़ गए मानसिक रूप से कमजोर , बुजुर्ग व्यक्ति जो सूरत (गुजरात )का रहने वाला था उनको रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की टीम ने परिजनों को सुपुर्द किया
दिनांक 29.12.24 को रात्रि समय करीब-22.04 बजे रेलवे कंट्रोल रूम नागपुर से रेल मदद के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं.-12859 गीतांजलि एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक बुजुर्ग जो मानसिक रूप से कमजोर था वह व्यक्ति परिजनों से वर्धा स्टेशन से बिछडकर चढ गया है।

उक्त सूचना मिलने पर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन में निरीक्षक तरुणा साहू उ.नि. के. प्रसाद आरक्षक मनीष पटेल एवं आरक्षक पंकज भंडारकर के द्वारा उक्त गाडी में कार्यरत अनुरक्षण दल से समन्वय कर बुजुर्ग के प्राप्त फोटो की मदद से खोजबीन की गई तो उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को जनरल कोच में पाया।

जिसे रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में उतारकर इसकी सूचना बुजुर्ग की पत्नी को दी गई। उपरांत उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को रात्रि का भोजन देकर प्रेमपूर्वक रखा गया। आज दिनांक-30.12.2024 को समय करीब-09.00 बजे उक्त बुजुर्ग व्यक्ति के परिजन रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में उपस्थित होने पर उनके द्वारा बताय गया ।

बिछडा हुआ व्यक्ति अजीत सरकार उनकी पत्नी के साथ आसनसोल से सूरत तक गाडी सं.-13423 में यात्रा कर रहा था इसी दौरान गाडी के वर्धा स्टेशन में रूकने पर गाडी से उतरकर भूलवश गीतांजलि एक्सप्रेस में चढ गया जो कि सीसीटीवी में चढते हुये पाये जाने पर रेलमदद किया गया।

उपरांत समस्त वेरीफिकेशन करके उक्त बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित अवस्था में परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपने बिछडे हुये परिजन को पाकर अजीत सरकार पिता सत्यनारायण सरकार उम्र 65 वर्ष साकिन सूरत गुजरात के परिजनों ने रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया!

Chhattisgarh