बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रैली का आयोजन

बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रैली का आयोजन


बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)- चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच एवं आदिवासी अक्षर उत्थान समिति बिरकोना के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बिरकोना में बाल विवाह रोकथाम जागरूकता रैली निकाला गया जिसमें ग्राम बिरकोना के कुंद्रापारा, नया तालाब बिरकोना बस्ती होते हुए अटल चौक तक बाल विवाह रोकथाम रैली निकाला गया।

जिसमें बस्ती के सभी लोगों से अपील किया गया कि लड़की का 18 वर्ष एवं लड़के का 21 वर्ष होने के उपरांत ही शादी करें और अगर आपके आसपास बाल विवाह होने की जानकारी मिले तो तुरंत 1098 नंबर पर सूचना दे दिया जा सकता है सूचना देने वाले की जानकारी चाइल्ड लाइन पर गुप्त रखा जाता है और बस्ती में के लोगों को बाल विवाह से संबंधित बैनर पोस्टर वितरण किया गया ।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए चाइल्डलाइन समन्वयक संदीप मोहिते टीम मेंबर जनक यादव, सुश्री मलेश पैकरा,संतोष केवट, इंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र निर्मलकर, एवं आदिवासी अक्षर उत्थान समिति के अध्यक्ष सुश्री अनीता गौड़, कार्यकर्ता अश्वनी गोंड़ राकेश कुमार यादव, आकाश कुमार यादव , गायत्री साहू, सुजाता गोंड़, संजना पटेल, उर्मिला ध्रुव, सुखसागर निर्मलकर यामिनी श्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।




Chhattisgarh