डोंगरगढ़(अमर छत्तीसगढ़) – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के किसानों के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाली कानून की मांग को लेकर राजिम से निकाली जाने वाली किसान तिरंगा रैली, किसान आंदोलन के आगाज का पार्टी की ओर से समर्थन करते हुए कहा केंद्र और राज्य सरकार किसानों के हित में तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून लाए और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना किसानों के उत्पादन की लागत से डेढ़ गुणा अधिक हो तभी किसानों का भला हो सकेगा।
इतना ही नहीं सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर फसल ख़रीद को अपराध घोषित करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी और सरकारी खरीद भी जारी रहेगी लेकिन देश का किसान इस बात का लिखित कानून हो ताकि उसके साथ अन्याय होने पर वह न्यायालय का दरवाजा खटखटा सके । उन्होंने कहा देश और छत्तीसगढ़ का अन्नदाता किसान अब जाग चुका है अब वह झूठे घोषणाओं के जाल में फंसने वाला नहीं है, किसान कर्जमाफी का घोषणा नहीं बल्कि स्थायी कर्ज मुक्ति चाहता है जिसके लिए किसानों के सभी फसल जैसे कि धान, गेंहू, सब्जी, दूध, फल आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य चाहता है, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी वाली कानून चाहता है।
उन्होंने कहा देश की राजधानी दिल्ली में लगभग एक साल तक किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया था जिसमे सैकड़ों किसानों की जान भी चली गई। MSP को लेकर केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन केंद्र सरकार अब तक इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं ली गई है यही कारण है कि अब फिर से किसानों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है ।