राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 25 दिसम्बर। काका फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में द्वितीय वर्ष 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शानदार चौथा दिन जो स्टेट हाई स्कूल मे चल रहा है .. जिसमे जिसमे कुल 5 मैच खेले गए।
जिसमे आज का पहला मैच रायपुर विरुद्ध एस टी एस राजनांदगांव के मध्य खेला गया, जिसमें एस टी एस राजनांदगांव ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच न्यू मशाल भिलाई विरुद्ध परपोड़ी के मध्य खेला गया.. जिसमें न्यू मशाल भिलाई ने 4-0 से जीत साहिल की।
तीसरा मैच आरसीएफसी तुमसर विरुद्ध एस पी इलेवन राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें आरसीएफसी तुमसर ने 4-0 से जीत हासिल की। चौथा मैच कवर्धा विरुद्ध मॉर्निंग इलेवन राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें कवर्धा ने 2-0 से जीत हासिल की, पांचवा और अंतिम मैच फ्रैंक ब्रदर्स ए विरुद्ध रेंगाकठेरा के मध्य खेला गया । जिसमें फ्रैंक ब्रदर्स ए ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए,5-2 से जीत हासिल कर अगले दौर मे प्रवेश किया ।
26 दिसम्बर गुरुवार को कुल 6 मैच खेले जायेंगे ।पहला मैच डीडीएफसी तुमसर विरुद्ध श्रीराम एफसी भिलाई, दूसरा मैच यंग एफसी बालापुरा विरुद्ध री यूनाइटेड क्लब राजनांदगाव. तीसरा मैच छुईखदान विरुद्ध तिरोड़ी एफसी, चौथा मैच डोंगरी माइंस विरुद्ध vs पहले मैच की विजेता टीम , पांचवा मैच खैरागढ़ विरुद्ध एस टी एस राजनांदगांव, छठा मैच दुर्ग बॉयज विरुद्ध फ्रैंक ब्रदर्स बी का होगा।
इस प्रतियोगिता के आयोजन करता सोनू वर्मा, अजय ज्ञानचंदानी और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी..आज के समस्त पांचो मैच के रेफरी नवीन शर्मा व मयूर हथेल थे.. तथा टेक्निकल टेबल पर डा एम टी भद्र ने अपनी सेवाएं दी